Search

आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम: डीसी ने मनरेगा पार्क और दीदी-बाड़ी योजना का किया शिलान्यास

Ranchi: आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार को ओरमांझी प्रखंड से हुई. ओरमांझी प्रखंड के कुच्चू पंचायत के कुल्ही गांव में डीसी छवि रंजन ने इसकी शुरुआत की. आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. डीसी ने विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को लाभान्वित किया. इस दौरान ग्रामीणों के बीच सरकार की दो मुख्य कल्याणकारी योजना मनरेगा पार्क का शिलान्यास और दीदी-बाड़ी योजना की शुरुआत की गई. डीसी ने ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं और उनसे मिलने वाले लाभ की जानकारी दी. साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना और निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन 16 से 28 दिसंबर तक विभिन्न पंचायतों में किया जाएगा. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त विशाल सागर, जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी, कुच्चू पंचायत के मुखिया और बीडीओ विजय कुमार सोनी उपस्थित थे.

आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की खास बातें

- कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने अपनी योजनाओं की प्रदर्शनी के लिए स्टॉल लगाया. - कृषि, पशुपालन और सहकारिता विभाग ने कृषक संगोष्ठी सह उद्यान प्रदर्शनी का आयोजन किया. इसमें सब्जियों, फूल, फसलों और बीजों की प्रदर्शनी लगाई गई. - जेएसएलपीएस ने स्थानीय हस्तशिल्प का प्रदर्शन किया. - आपूर्ति विभाग ने सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के लाभुकों को धोती-साड़ी बांटा. इसके साथ ही दूसरे विभागों ने भी कार्यक्रम में लाभुकों को योजनाओं की जानकारी दी.

कार्यक्रम के जरिए सभी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों तक आसानी से पहुंचेगी – डीसी

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि यह कार्यक्रम राज्य सरकार की बेहद महत्वाकांक्षी योजना है. कार्यक्रम के तहत सभी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों तक आसानी से पहुंचेगी. आगे उन्होंने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की विस्तार से जानकारी दी. ई-श्रम योजना में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को समझाया और इससे मिलने वाले लाभ के बारे में लोगों को बताया. इसे भी पढ़ें- राजधानी">https://lagatar.in/oppose-the-diversion-of-rajdhani-express-vocalize-the-movement/">राजधानी

एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन का विरोध करें, आंदोलन को मुखर करें
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp