आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की खास बातें
- कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने अपनी योजनाओं की प्रदर्शनी के लिए स्टॉल लगाया. - कृषि, पशुपालन और सहकारिता विभाग ने कृषक संगोष्ठी सह उद्यान प्रदर्शनी का आयोजन किया. इसमें सब्जियों, फूल, फसलों और बीजों की प्रदर्शनी लगाई गई. - जेएसएलपीएस ने स्थानीय हस्तशिल्प का प्रदर्शन किया. - आपूर्ति विभाग ने सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के लाभुकों को धोती-साड़ी बांटा. इसके साथ ही दूसरे विभागों ने भी कार्यक्रम में लाभुकों को योजनाओं की जानकारी दी.कार्यक्रम के जरिए सभी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों तक आसानी से पहुंचेगी – डीसी
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि यह कार्यक्रम राज्य सरकार की बेहद महत्वाकांक्षी योजना है. कार्यक्रम के तहत सभी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों तक आसानी से पहुंचेगी. आगे उन्होंने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की विस्तार से जानकारी दी. ई-श्रम योजना में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को समझाया और इससे मिलने वाले लाभ के बारे में लोगों को बताया. इसे भी पढ़ें- राजधानी">https://lagatar.in/oppose-the-diversion-of-rajdhani-express-vocalize-the-movement/">राजधानीएक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन का विरोध करें, आंदोलन को मुखर करें [wpse_comments_template]
Leave a Comment