कुजूर ने कांग्रेस प्रवक्ता आलोक">https://lagatar.in/koderma-former-district-council-president-mahesh-rai-arrested/37529/">आलोक
दुबे के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग के पास शिकायत दर्ज की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि आलोक दुबे ने कांग्रेस भवन के पास उनके साथ बदसलूकी की थी. उन्होंने मामले पर संज्ञान लेते हुए कांग्रेसी नेता के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है. इसे भी पढ़ें : RJD">https://lagatar.in/meeting-of-rjd-state-headquarters-cp-solanki-elected-state-president-of-student-rjd/37476/">RJD
प्रदेश मुख्यालय में मिलन समारोह का आयोजन, छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष चुने गए सीपी सोलंकी
भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ प्रदर्शन करने कांग्रेस भवन गई थीं आरती
राष्ट्रीय महिला आयोग से भाजपा महिला मोर्चा नेता ने कहा है कि अपने ऊपर घटित शर्मनाक घटना पर दिलाना चाहती हूं. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा स्वयं ट्रैक्टर में बैठकर महिलाओं से ट्रैक्टर को खिंचवाया गया, जो अत्यंत अशोभनीय कार्य है और इसकी जितनी भी निंदा की जाए, वो कम है. इसी शर्मनाक घटना के विरोध में झारखंड में भाजपा के प्रदेश महिला मोर्चा ने बीते 11 मार्च को शिवरात्रि के दिन मेरे नेतृत्व मे रांची स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रही थी. प्रदर्शन जो लोकतांत्रिक तरीके से अत्यंत ही शांतिपूर्ण था, कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को रास नहीं आया और उन्होंने मेरे साथ बदसलूकी कर दी.अभद्र भाषा कहने और मुंह बंद करने का लगाया आरोप
पूरे प्रदर्शनकारियों के समक्ष मुझे "अभद्र भाषा और तुम" कहकर जाने के लिए बोला गया. इसके साथ ही कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे अचानक मेरे करीब आकर मेरे मुंह पर हाथ रखकर चुप रहने को कहा, जो कि अत्यंत अशोभनीय और अमर्यादित कृत्य है. कांग्रेसी नेता के इस व्यवहार से अत्यंत आहत हुई हूं और आपके सामने मेल के जरिये शिकायत दर्ज करा रही हूं. आपसे निवेदन है कि इस संदर्भ में त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने की कृपा की जाए. इसे भी पढ़ें : सीमित">https://lagatar.in/389-sub-inspector-second-phase-training-from-limited-exam-from-april-3/37505/">सीमितपरीक्षा से नियुक्त 389 दारोगा के दूसरे चरण की ट्रेनिंग तीन अप्रैल से
Leave a Comment