LagatarDesk : साउथ अफ्रीका के जाने-माने क्रिकेटर और बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट से सन्यास लेने का फैसला किया. डिविलियर्स ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. उन्होंने 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था. लेकिन अब डिविलियर्स फ्रेंचाइजी क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. यानी अब एबी डिविलियर्स आईपीएल नहीं खेलेंगे. ना ही बिग बैश, पीएसएल और दूसरी लीग में वो खेलते नजर आयेंगे.
सोशल मीडिया पर डिविलियर्स ने खुद किया एलान
एबी डिविलियर्स ने सोशल मीडिया पर क्रिकेट से सन्यास लेने का ऐलान किया. डिविलियर्स ने लिखा कि मेरी यात्रा शानदार रही. अब मैंने क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास लेने का फैसला किया है. अपने घर के पीछे बड़े भाइयों के साथ खेलना शुरू किया था और तब से लेकर आज तक मैंने इस खेल का खूब लुत्फ उठाया. अब 37 साल की उम्र में वो आग इतनी तेज नहीं जल रही है.
https://twitter.com/ABdeVilliers17/status/1461590034193297409 आरसीबी को लगा बड़ा झटका
आपको बता दें कि डिविलियर्स आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का हिस्सा रहे हैं. यानी डिविलियर्स आईपीएल 2022 में नजर नहीं आयेंगे. इस फैसले से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़ा झटका लगा है. आरसीबी ने एक इमोशनल ट्वीट किया. आरसीबी ने लिखा कि ‘एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. एक युग का अंत. तुम्हारी तरह कोई नहीं है एबी. हम तुम्हें आरसीबी में बहुत याद करेंगे. तुमने जो टीम के लिए फैंस के लिए किया उसके लिए प्यार. हैप्पी रिटायरमेंट लीजेंड.’
https://twitter.com/RCBTweets/status/1461591023314890755 एबी डिविलियर्स का करियर रहा बेमिसाल
एबी डिविलियर्स ने 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 इंटरनेशनल मैचों में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों में 50 से अधिक के औसत से 20014 रन बनाये. इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके बल्ले से 47 शतक निकले हैं. डिविलियर्स ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 50, 100 और 150 रन जड़ने वाले खिलाड़ी हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment