Search

अपराधियों द्वारा अगवा किया गया छड़ लदा टेलर घाटी में फंसा, पुलिस ने किया बरामद

Hazaribag : अपराधियों द्वारा अगवा किया गया छड़ लदा टेलर को पुलिस ने घाटी से बरामद कर लिया है. यह मामला गोरहर थाना क्षेत्र का है. जहां मंगलवार की देर रात  अपराधियों ने छड़ लदा टेलर अगवा कर लिया था. जिसे पुलिस ने बुधवार को बंडासिंघा खैरा- इचाक मार्ग बरामद कर लिया है. इसे भी पढ़ें - मजबूती">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-strength-sensex-rose-by-253-points-mahindra-gained-approx-3-point-45-percent/">मजबूती

के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 253 अंकों की तेजी, महिंद्रा में 3.45 फीसदी की बढ़त

ड्राइवर और खलासी को उतार कर टेलर लेकर भागे थे अपराधी

जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात टेलर गाड़ी (RJ 01 GB 5720) को अपराधियों ने जीटी रोड से अगवा कर लिया था. अपराधियों ने टेलर चालक व खलासी को अपने कब्जे में लेकर बीच रास्ते में दोनों को जबरन उतार दिया था. टेलर गाड़ी में बोकारो से छड़ लादकर यूपी के कानपुर ले जाया जा रहा था. इसे भी पढ़ें -">https://lagatar.in/punjab-jathedar-of-akal-takht-said-christian-missionaries-are-running-a-forced-conversion-campaign-in-the-border-areas/">

 पंजाब : अकाल तख्त के जत्थेदार ने कहा, ईसाई मिशनरियां सीमावर्ती इलाकों में जबरन धर्मांतरण  अभियान चला रही  हैं

घाटी में फंसा टेलर

अगवा किये टेलर को अपराधियों ने बंडासिंघा खैरा जंगल मार्ग से इचाक की ओर ले जा रहे थे. इसी  दौरान घुमावदार घाटी में गाड़ी के नहीं घूमने से टेलर को सड़क के बीचों-बीच छोड़कर अपराधी फरार हो गये. घटना के बाद टेलर का चालक राजस्थान निवासी रमेश गुर्जर पिता मांगू राम  और खलासी गजेंद्र देवास पिता छतर राम दोनों गोरहर थाना पहुंच कर पुलिस को जानकारी दी. उन्होंने पुलिस को बताया कि रात लगभग डेढ़ बजे तीन- चार अज्ञात लोग जीटी रोड पर हमें रूकने को मजबूर किया. जिसके बाद सभी लोग मेरे गाड़ी में चढ़कर हमदोनों को अपने कब्जे में लेकर हाथ-पैर बांध कर जंगल में फेंक दिया. घटना की सूचना मिलने पर जैन ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक राजस्थान के अजमेर निवासी कपिल गुर्जर गोरहर पहुंचे है. इसे भी पढ़ें -तमिलनाडु">https://lagatar.in/unique-baby-shower-organized-in-tamil-nadu-picture-viral-on-social-media/">तमिलनाडु

में अनोखी गोद भराई का आयोजन, सोशल मीडिया में तस्वीर वायरल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp