नई पीढ़ी के लोग आगे बढ़ें
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए अरविंद तूफानी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने कार्य विस्तार को लेकर सभी युवा वर्ग के लोगों को जोड़ रही है. हर क्षेत्र में नई पीढ़ी के लोग आगे बढ़ें और कार्य करें. उसे लेकर ऑनलाइन वोटिंग करा कर अभिजीत कमल को गढ़वा जिला युवा अध्यक्ष बनाया गया है. जिन्हें पूरे कांग्रेस परिवार की ओर से बधाई व ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं. आशा है कि वह इस जिम्मेवारी को भलीभांति निभाएंगे और कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे. क्योंकि कांग्रेस पार्टी नवंबर माह से ही सदस्यता ग्रहण में करा रही है, जिसमें काफी उत्साहित होकर युवा वर्ग के लोग जुड़ रहे हैं.युवाओं के कंधे पर पूरी भार
वहीं सुरेंद्र तिवारी ने नवनिर्वाचित गढ़वा जिला युवा अध्यक्ष अभिजीत कमल को माला पहनाकर एवं बुके देकर बधाई एवं शुभकामनाएं के साथ आशीर्वाद प्रदान किया. कहा कि कांग्रेस पार्टी जिस तरह से सभी कमान युवाओं को सौंप रही है, वह पार्टी को नयी धार देने काम कर रही है. जिससे कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस जोश के साथ उतरेगी, क्योंकि अब कांग्रेस पार्टी उच्च स्तर से लेकर नीचे स्तर तक युवाओं के कंधे पर पूरी भार दे दी है और उसी के साथ आगे की कार्य दिशा चला रही है.अपने कार्य के प्रति सदा सजग रहूंगा
मारुति नंदन सोनी ने भी मौके पर अभिजीत कमल को बधाई दी. गढ़वा जिला नवनिर्वाचित युवा जिला अध्यक्ष अभिजीत कमल ने सभी का अभिवादन एवं आशीर्वाद प्राप्त करते हुए कहा कि जिस तरह से लगातार हमें कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा प्यार- दुलार सलाह मिल रहा है, मैं अपने कार्य के प्रति सदा सजग रहूंगा. पार्टी को एक नई दिशा की ओर नवयुवकों को जोड़कर मजबूती प्रदान करूंगा. और आगे भी हमें पार्टी के द्वारा जो कार्य भार मिलेगा मैं उस पर खरा उतरूंगा. इस मौके पर प्रखंड से भी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – सीएम">https://lagatar.in/coronas-entry-in-cm-house-kalpana-soren-wife-of-cm-both-of-their-children-are-also-corona-positive/">सीएमहाउस में कोरोना की एंट्री : सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन, उनके दोनों बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव [wpse_comments_template]

Leave a Comment