alt="" width="272" height="181" /> इसी बीच, रुबीना दिलैक के पति और अभिनेता अभिनव शुक्ला ने भी इस विवाद पर नाराजगी जाहिर की है.इस झगड़े के बारे में बात करते हुए अभिनव शुक्ला ने अपने यू ट्यूब ब्लॉग में कहां `उसने बस जिम जा जाकर अपनी मसल्स बना ली हैं. वैसे उसमें दिमाग की कमी है. उसका दिमाग खराब है. उसका एटीट्यूड घटिया है. इन हरकतों को आप फिटनेस का नाम नहीं दे सकते. फिटनेस आपकी शक्ल आपकी एपीरियंस से कहीं ज्यादा बड़ी होती है. आपका माइंडसेट, आपका एटीट्यूड और डिसिप्लेन आपकी फिटनेस की गवाही देता है.` अभिनव शुक्ला ने ये कमेंट करके हंगामा खड़ा कर दिया है. अब लोग अभिनव शुक्ला की बात से सहमत नजर आ रहे हैं. लोगों का भी मानना है कि असीम रियाज ने घमंड में आकर रुबीना दिलैक से पूछा कि वो इस शो में क्या कर रही हैं. उनको ऐसा नहीं बोलना चाहिए था.
रुबीना दिलैक के सपोर्ट में आए अभिनव शुक्ला, असीम के बर्ताव पर खड़े किए सवाल

Lagatardesk : `बिग बॉस` फेम असीम रियाज़ इन दिनों सुर्खियों में हैं. हाल ही में असीम रियाज़ की रुबीना दिलैक और अभिषेक मल्हान से किसी बात को लेकर तीखी बहस हो गई. बताया जा रहा है कि इस झगड़े के बाद असीम रियाज़ को `बैटलफील्ड` शो से बाहर कर दिया गया है.जैसे ही यह खबर सामने आई, असीम रियाज़ के फैंस के बीच हलचल मच गई. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनके खराब व्यवहार को लेकर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/Untitled-1-31-272x181.jpg"
alt="" width="272" height="181" /> इसी बीच, रुबीना दिलैक के पति और अभिनेता अभिनव शुक्ला ने भी इस विवाद पर नाराजगी जाहिर की है.इस झगड़े के बारे में बात करते हुए अभिनव शुक्ला ने अपने यू ट्यूब ब्लॉग में कहां `उसने बस जिम जा जाकर अपनी मसल्स बना ली हैं. वैसे उसमें दिमाग की कमी है. उसका दिमाग खराब है. उसका एटीट्यूड घटिया है. इन हरकतों को आप फिटनेस का नाम नहीं दे सकते. फिटनेस आपकी शक्ल आपकी एपीरियंस से कहीं ज्यादा बड़ी होती है. आपका माइंडसेट, आपका एटीट्यूड और डिसिप्लेन आपकी फिटनेस की गवाही देता है.` अभिनव शुक्ला ने ये कमेंट करके हंगामा खड़ा कर दिया है. अब लोग अभिनव शुक्ला की बात से सहमत नजर आ रहे हैं. लोगों का भी मानना है कि असीम रियाज ने घमंड में आकर रुबीना दिलैक से पूछा कि वो इस शो में क्या कर रही हैं. उनको ऐसा नहीं बोलना चाहिए था.
alt="" width="272" height="181" /> इसी बीच, रुबीना दिलैक के पति और अभिनेता अभिनव शुक्ला ने भी इस विवाद पर नाराजगी जाहिर की है.इस झगड़े के बारे में बात करते हुए अभिनव शुक्ला ने अपने यू ट्यूब ब्लॉग में कहां `उसने बस जिम जा जाकर अपनी मसल्स बना ली हैं. वैसे उसमें दिमाग की कमी है. उसका दिमाग खराब है. उसका एटीट्यूड घटिया है. इन हरकतों को आप फिटनेस का नाम नहीं दे सकते. फिटनेस आपकी शक्ल आपकी एपीरियंस से कहीं ज्यादा बड़ी होती है. आपका माइंडसेट, आपका एटीट्यूड और डिसिप्लेन आपकी फिटनेस की गवाही देता है.` अभिनव शुक्ला ने ये कमेंट करके हंगामा खड़ा कर दिया है. अब लोग अभिनव शुक्ला की बात से सहमत नजर आ रहे हैं. लोगों का भी मानना है कि असीम रियाज ने घमंड में आकर रुबीना दिलैक से पूछा कि वो इस शो में क्या कर रही हैं. उनको ऐसा नहीं बोलना चाहिए था.
Leave a Comment