"> साथ ही इसके कैप्शन में लिखा - अभिषेक, ताशकंद में आपको सम्मानित किया जा रहा है. एक पिता के तौर पर मेरे लिए यह बहुत गर्व का पल है और अब आपका नया गाना नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है. ढेर सारा आशीर्वाद और प्यार. उन्होंने आगे लिखा - जूनियर बच्चन ताशकंद फिल्म फेस्टिवल 2025 की शोभा बढ़ा रहे हैं, जहां घूमर मुख्य मंच पर है. कहानी कहने की ऐसी कला को श्रद्धांजलि जो सीमाओं से परे है, पीढ़ियों को प्रेरित करती है और सिनेमा की शक्ति का जश्न मनाती है.T 5321 - Abhishek you being honoured in Tashkent .. the love of the people there for you singing your songs .. a very proud moment for me as a father .. and now trending on number 1 for your latest be happy .. all blessings and love .. @juniorbachchan">https://twitter.com/juniorbachchan?ref_src=twsrc%5Etfw">@juniorbachchan
">https://t.co/P5pFXEuOSA">pic.twitter.com/P5pFXEuOSA
graces the… pic.twitter.com/P5pFXEuOSA
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March">https://twitter.com/SrBachchan/status/1902037354736689287?ref_src=twsrc%5Etfw">March
18, 2025
सैयामी खेर और अभिषेक बच्चन की फिल्म घूमर
class="size-full wp-image-1026113 aligncenter" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-2-13.gif"
alt="" width="600" height="400" /> आर. बाल्की द्वारा निर्देशित घूमर में दमदार प्रदर्शन देने वाली सैयामी खेर, अभिषेक बच्चन और आर बाल्की इस खास मौके पर फेस्टिवल में शामिल हुईं. फिल्म की रिलीज़ को डेढ़ साल से ज़्यादा हो गया है, लेकिन यह अब भी दर्शकों के दिलों में बसी हुई है और चर्चा में बनी हुई है. अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए सैयामी ने कहा, घूमर सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक भावना है. एक दिव्यांग खिलाड़ी का किरदार निभाना, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए सभी बाधाओं को पार कर जाती है, मेरे लिए एक बदला देने वाला अनुभव था. यह मेरे लिए गर्व की बात है कि इस फिल्म को एक इतने महत्वपूर्ण फेस्टिवल में दिखाया गया और वहां खुद मौजूद रहना मेरे लिए बेहद खास अनुभव रहा. उज़्बेकिस्तान में भारतीय सिनेमा के प्रति गहरी रुचि है और दोनों देशों के बीच फिल्मों के प्रति यह साझा प्रेम वाकई अनोखा है
Leave a Comment