Ranchi: झारखंड में कर्मचारियों की नियुक्ति करने वाली एजेंसी जेपीएससी का इंतजार खत्म हुआ. झारखंड लोक सेवा आयोग के नये चेयरमैन तत्कालीन आइपीएस अभिताभ चौधरी होंगे. उनकी सेवा काल दो साल की होगी. झारखंड के राज्यपाल ने अध्यक्ष पद पर अमिताभ चौधरी का नाम फाइनल कर दिया है.
पिछले करीब नौ महीने से स्थायी चेयरमैन का इंतजार विभाग को था. जेपीएससी के चेयरमैन का कार्यकाल 26 सितंबर को पूरा हो गया था.
यहां बता दें कि 26 सितंबर 2020 को ये पद खाली हुआ था. इस पद पर 1985 बैच के पूर्व IAS और पूर्व मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी काबिज थे. उन्होंने अपने दो साल का कार्यकाल समाप्त कर लिया था. हालांकि सुधीर त्रिपाठी एक अक्टूबर 2018 को ही रिटायर हो गये थे. लेकिन राज्य सरकार की ओर से उन्हें दिसंबर 2018 और 31 मार्च 2019 तक दो बार तीन-तीन महीने का एक्सटेंशन दिया गया था. बता दें कि वर्तमान में आयोग में 4 सदस्य हैं. जिनमें से एके चट्टोपाध्याय सबसे वरिष्ठ सदस्य हैं.