Search

DSPMU के करीब 3 हजार छात्रों को नहीं मिली छात्रवृत्ति, आवेदन में गड़बड़ी

Ranchi: डीएसपीएमयू के लगभग 2500 से 3000 छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिली है. इसका कारण आवेदन फॉर्म में “रेगुलर कोर्स” की जगह “रेगुलर मोड” लिखने की गलती बताई जा रही है. इसके चलते छात्रों की छात्रवृत्ति प्रोसेसिंग प्रभावित हुई है. 22 मई को डीएसडब्ल्यू डॉ. सर्वोतम कुमार के खिलाफ छात्रों ने कॉलेज कैंपस से कचहरी स्थित कल्याण विभाग तक पैदल प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में करीब 250 छात्र शामिल थे. आदिवासी छात्र संघ के उपाध्यक्ष वसीम अंसारी ने बताया कि फीस डिटेल्स सही ढंग से नहीं भरे जाने के कारण लगभग 3000 छात्रों की छात्रवृत्ति नहीं आ पाई है. डीएनओ ऑफिसर के पास आवेदन पेंडिंग हैं, जो अभी तक निपटाए नहीं गए हैं. वसीम अंसारी ने आगे बताया कि गुरुवार को तीन घंटे (सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक) इंतजार के बाद डीएसडब्ल्यू कार्यालय आये और फिर छात्रों ने कार्यालय में ताला लगा कर उन्हें पैदल कल्याण विभाग के कार्यालय तक प्रदर्शन करते हुए ले जाया. कल्याण विभाग के अधिकारी ने कहा कि यदि यूनिवर्सिटी की ओर से लिखित पत्र आता है तो एक सप्ताह के अंदर गड़बड़ी सुधार दी जाएगी. आदिवासी छात्र संघ उपाध्यक्ष वसीम अंसारी ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो पूरे विश्वविद्यालय में ताला बंदी कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/25-workers-lost-their-lives-in-illegal-mining-in-jharkhand-three-missing/">झारखंड

में अवैध खनन में चली गयी 25 मजदूरों की जान, तीन लापता
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp