NewDelhi : दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से आप विधायक अमानतउल्ला खान की तलाश में दिल्ली पुलिस लगातार छापामारी कर रही है. दिल्ली, राजस्थान,और उत्तर प्रदेश में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की लगभग एक दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की है. दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि विधायक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. कहा है कि पुलिस को कोई पत्र नहीं मिला है. साथ ही पुलिस ने अमानतउल्ला खान के आवास पर फिर नोटिस चिपकाया है.
#WATCH | Delhi BJP President Virendraa Sachdeva says, “MLA Amanatullah Khan is a man with a criminal nature. What he has done now to save an accused…Such people should be punished under the law…”
On Delhi BJP meeting, he says, ” We will sit together and analyse the party’s… pic.twitter.com/41rWU2ii4S
— ANI (@ANI) February 12, 2025
पुलिस मुझे झूठे मुकदमे में फंसा रही है
इधर खबर आयी है कि उसने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिख कर कहा है कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र में ही है, कहीं भागा नहीं है. यह दावा आम आदमी पार्टी ने किया है. कहा कि दिल्ली पुलिस के कुछ लोग मुझे (अमानतउल्ला खान) झूठे मुकदमे में फंसा रहे हैं. दिल्ली पुलिस जिसे गिरफ्तार करने आयी थी उसकी बेल हो गयी थी.
आरोपी अमानतुल्लाह खान को पुलिस के सामने पेश होना चाहिए
जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस अमानतुल्लाह खान की तलाश जोरशोर से कर रही है पुलिस सूत्र बताते हैं कहना है कि अमानतुल्ला का मोबाइल फोन मीठापुर(साउथ ईस्ट दिल्ली) इलाके में बंद हुआ था. आखिरी लोकेशन मीठापुर की मिली थी. दिल्ली पुलिस का कहना है कि आरोपी अमानतुल्लाह खान को पुलिस के सामने पेश होना चाहिए.
अमानतुल्लाह पर पुलिस के साथ हाथपाई करने, धक्का मुक्की करने का और धमकाने का आरोप है. अमानतुल्लाह के खिलाफ FIR दर्ज है. इस संबंध में दिल्ली भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि विधायक अमानातुल्लाह खान ने अपराधी को बचाने की कोशिश की. कहा कि अमानातुल्लाह खान आपराधिक चरित्रका आदमी हैं. इसबार सब महंगा पड़ने वाला है.
विधायक पर लगाया जा सकता है मकोका
सूत्रों के अनुसार अमानतुल्लाह पर पुलिस मकोका लगाने वाली है. विधायक पर पहले ही 25 मामले दर्ज हैं. अभी हाल में ही विधायक के खिलाफ जामिया नगर में पुलिस टीम पर हमले का नेतृत्व करने और अधिकारियों को धमकाने का मामला दर्ज किया गया है. भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की कई धाराओं 221, 121(1), 132, 191(2), 190, 263(बी), 351(3) और 111 के तहत केस दर्ज किया गया है
क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी शावेज खान को गिरफ्तार करने जामिया नगर गयी थी
मामला यह है कि 10 फरवरी को दोपहर क्राइम ब्रांच की एक टीम 2018 के हत्या के प्रयास के एक आरोपी शावेज खान को गिरफ्तार करने जामिया नगर गयी थी. दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि विधायक और उनके समर्थकों ने पुलिस को धमकाया और कहा कि वे अदालतों या कानून को महत्व नहीं देते. उन्होंने पुलिस टीम के साथ धक्का-मुक्की की.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3