Search

अबू आजमी ने औरंगजेब को महान बताने वाले बयान पर दी सफाई, स्टेटमेंट लिया वापस

LagatarDesk :   समाजवादी पार्टी के नेता और विधायक अबू आजमी ने औरंगजेब को महान बताने वाले बयान पर सफाई दी है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो पोस्ट कर अपना बयान भी वापस लिया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़ कर दिखाया गया है. औरंगजेब रहमतुल्लाह अलेह के बारे में मैंने वही कहा है, जो इतिहासकरों और लेखकों ने कहा है. https://twitter.com/abuasimazmi/status/1896840212346712428

शिवाजी ,संभाजी या अन्य किसी महापुरूषों के बारे में नहीं की अपमानजनक टिपण्णी

विधायक ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने छत्रपति शिवाजी महाराज, संभाजी महाराज या अन्य किसी भी महापुरूषों के बारे में कोई अपमानजनक टिपण्णी नहीं की है. लेकिन फिर भी मेरी इस बात से कोई आहत हुआ है तो मैं अपने शब्द, अपना स्टेटमेंट वापस लेता हूं. उन्होंने आगे लिखा कि इस बात को राजनितिक मुद्दा बनाया जा रहा है. इसकी वजह से महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र को बंद करना महाराष्ट्र की जनता का नुकसान करना है.

छावा के बारे में कहते हुए अबू आजमी ने औरंगजेब को कहा था महान

दरसअल अबू आजमी ने मुंबई में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान फिल्म "छावा" के बारे में बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि फिल्म में इतिहास का चित्रण पूरी तरह से सही नहीं है. उन्होंने उल्लेख किया कि औरंगजेब ने कई मंदिरों का निर्माण करवाया था और उनका मानना है कि औरंगजेब एक क्रूर प्रशासक नहीं थे. जब उनसे पूछा गया कि क्या संभाजी के प्रति उनका रवैया क्रूर था, तो आजमी ने जवाब दिया कि यह एक सत्ता संघर्ष था, न कि हिंदू और मुसलमानों के बीच का संघर्ष.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp