अडानी ग्रीन और अडानी विल्मर के शेयरों में भारी उछाल
अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) में आज 5.44 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. इसकी कीमत 2810.15 रुपये पर पहुंच गयी है. साथ ही अडानी विल्मर के शेयर 4.80 फीसदी उछलकर 604.75 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड (एटीएल) के शेयरों में 0.75 प्रतिशत की मामूली तेजी देखने को मिल रही है. इसकी कीमत 2777.10 रुपये हो गयी है. अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) में आज 0.67 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. इसकी कीमत 2194.80 पर पहुंच गयी है. इसे भी पढ़े : इटकी">https://lagatar.in/jharkhand-news-ranchi-news-the-deputy-director-was-using-itki-tb-sanatorium-superintendents-car-it-was-stolen/">इटकीटीबी सैनिटोरियम अधीक्षक की गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे थे डिप्टी डायरेक्टर, हो गयी चोरी
सोमवार को अडानी के शेयरों में 20 फीसदी का आया था उछाल
बता दें कि सोमवार को भी अडानी ग्रीन के शेयरों में 20 फीसदी तक की तेजी देखी गयी थी. इसके अलावा अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में 10 फीसदी तक की मजबूती आयी थी. हालांकि कारोबार के अंत में अडानी ग्रीन के शेयर बीएसई पर 14.79 फीसदी चढ़कर 2665 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं अडानी ट्रांसमिशन के शेयर 8.5 फीसदी की तेजी के साथ 2756 रुपये पर बंद हुआ था. हालांकि अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 0.40 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 2170 रुपये पर बंद हुआ था. इसे भी पढ़े : क्रिप्टो">https://lagatar.in/crypto-market-cap-fell-5-point-03-percent-solana-slipped-8-point-36-percent-terra-lost-27-point-75-percent-in-7-days/">क्रिप्टोमार्केट कैप में 5.03 फीसदी की गिरावट, Solana 8.36 फीसदी फिसला, 7 दिनों में Terra 27.75 फीसदी टूटा
अडानी ग्रुप की तीन कंपनियों में विदेशी निवेश
रिपोर्ट्स की मानें तो संयुक्त अरब अमीरात की इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी आईएचसी अडानी ग्रुप की तीन कंपनियों में 2 बिलियन डॉलर निवेश करने जा रही है. आईएचसी कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी में 3,850 करोड़, अडानी ट्रांसमिशन में 3,850 करोड़ रुपये और अडानी एंटरप्राइजेज में 7,700 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इसे भी पढ़े : तेजप्रताप">https://lagatar.in/tejpratap-yadavs-advice-to-nitish-uncle-there-was-a-lot-of-alcoholism-now-stop-the-tuberose-and-basil-too/">तेजप्रतापयादव की नीतीश चाचा को सलाह, दारूबंदी बहुत हुई, अब रजनीगंधा-तुलसी भी बंद करायें [wpse_comments_template]

Leave a Comment