: बेहतर बिजली आपूर्ति व्यवस्था के लिए जारी है मेंटेनेंस कार्य
हसीन शाम कब रात में बदल गई किसी को पता ही नहीं चला
[caption id="attachment_429409" align="alignnone" width="1600"]alt="" width="1600" height="1200" /> पारंपरिक परिधान में महिलाएं गरबा करती हुई.[/caption] बिहार समाज संस्था अबू धाबी के महिलाएं और बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम में पारंपरिक परिधान में महिलाओं पुरुषों और बच्चों ने घंटाें डांडिया नृत्य किया. युवा वर्ग में इसे लेकर खासा उत्साह देखा गया. गरबा-डांडिया ड्रेसेस की बात करें तो सभी एक से बढ़ कर एक लग रहे थे. संगीत की मधुर धुन ने भीड़ पर डांडिया का ऐसा खुमार बरसाया कि सतरंगी लाइट और भव्य सजावट का आकर्षण जैसे शर्माने लगा. सभी मचल उठे. इस दौरान ढोल बाजे-ढोल बाजे कि ढमढम बाजे ढोल की धुन पर थिरक रही भीड़ का उत्साह चरम पर पहुंच गया. वही फिल्मी गीतों पर तो ताल और सुर का ऐसा संगम बैठा कि हसीन शाम कब रात में बदल गई किसी को पता ही नहीं चला. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-the-coordinators-of-the-block-related-to-pm-awas-yojana-rural-submitted-a-demand-letter-to-the-minister/">चाईबासा
: पीएम आवास योजना ग्रामीण से जुड़े प्रखंड के समन्वयकों ने मंत्री को सौंपा मांग पत्र
व्यावसायिक संथानों ने कार्यक्रम आयोजित की थी
[caption id="attachment_429411" align="alignnone" width="1200"]alt="" width="1200" height="1012" /> बिहार समाज संस्था अबू धाबी के सदस्य एक साथ.[/caption] डांडिया नाइट्स में गुजराती समाज ,महाराष्ट्रा मंडल, मारवाड़ी युवा मंच ,इंडियन पंजाबी बिसनेस फॉरम के लोगों ने भी हिस्सा लिया था. डांडिया और गरबा खेलने के लिए सभी में खासा उत्साह देखा गया. कार्यक्रम में रेड डॉट और स्टाइल दिवा ने अपने प्रस्तुत कार्यक्रम से डांडिया नाइट्स में चार चांद लगा दिया. इस कार्यक्रम का आयोजन छप्पनभोग ,इंडिया पैलेस ,लूलू इंटरनेशनल जैसे प्रमुख व्यावसायिक संथानों ने मिलकर किया था. कार्यक्रम में मुख्यअथितियों के साथ बिहार समाज अबुधाबी से अभिषेक कुमार और कुमार दिवाकर प्रसाद ने मंच साझा किया. वहीं इस कार्यक्रम में बिहार समाज अबू धाबी के तरफ से प्रभारी मनोज कुमार शर्मा, जय प्रकाश कुमार और सत्येन्द नाथ गुप्ता ने बिहार समाज को पुरे भारत से आने वाले अप्रवासी भारतीयों के बीच बिहारमय माहौल और सभी सदस्यों को एक सूत्र में बांधने का काम किया. इसे भी पढ़ें :झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-police-arrested-51-prize-naxalites-militants/">झारखंड
पुलिस ने 51 इनामी नक्सली व उग्रवादियों को किया गिरफ्तार
बिहार समाज अबुधाबी संस्था का किया गया आभार प्रकट
[caption id="attachment_429413" align="alignnone" width="1600"]alt="" width="1600" height="900" /> बिहार समाज संस्था अबू धाबी की महिलाएं.[/caption] रेड डॉट और स्टाइल दिवा के प्रमुख जोनिआ मैथू और संयुक्त अरब अमीरात की सरकार का बिहार समाज अबू धाबी को प्रमुखता देने के लिए आभार प्रकट किया गया. इस मौके पर मृणाल संतोष ,निक्की संतोष ,प्रशांत कृष्णन ,लिपिका भट्टारू ,गोपाल कृष्णा ,मोना गोपाल ,मनीष गुप्ता ,प्रह्लाद प्रसाद,चंचल सिंह ,भावना प्रसाद ,गुरिआ कुमारी ,पल्लवी सिन्हा ,धीरेन्द्र सोनी,ऋचा सोनी ,प्रियंका प्रसाद , रवि प्रताप ,हेमा सिंह ,बबिता कुमारी ,रमन झा ,हरी यादव ,अमृता सिन्हा ,डॉ शालिनी ,शम्भू कुमार ,अभिषेक झा ,अभिषेक तिवारी ,मनीष पांडेय ,संजीब सिंह ,रामानुज पांडेय,आदित्य भरद्वाज ,ज्योति कुमारी ,शालिनी सिंह ,अंजली प्रकाश ,अमृता सिंह ,खुशबू सोनी ,प्रभात झा ,मुकेश ठाकुर अभिषेक कुमार ,नितिका ,अरुणिमा पांडेय ,नीतू सिंह , दीपक पाठक आदि उपस्थित थे इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-rally-out-on-world-pharmacy-day-made-common-people-aware/">आदित्यपुर
: वर्ल्ड फार्मेसी डे पर निकली रैली, आम लोगों को किया जागरूक

Leave a Comment