Lagatar Desk: ओटीटी पर इन दिनों काफी बोल्ड कंटेंट की बाढ़ आई हुई है. कई ओटीटी के शोज और सीरीज में वल्गैरिटी से लेकर गाली-गलौज की भी काफी भरमार है. जिसका बच्चों पर काफी बुरा प्रभाव भी पड़ रहा है इसे देखते हुए अब केंद्रीय सरकार ने मोर्चा संभाल लिया है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने साफ-साफ कह दिया है कि ओटीटी पर क्रिएटिविटी के नाम पर गाली-गलौज और अश्लीलता अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

क्रिएटिविटी के नाम पर गाली गलौज, असभ्यता बर्दाश्त नहीं की जा सकती।
ओटीटी पर बढ़ते अश्लील कंटेंट की शिकायत पर सरकार गंभीर है।अगर इसको लेकर नियमों में कोई बदलाव करने की ज़रूरत पड़ी तो @MIB_India उस दिशा में भी पीछे नहीं हटेगा। अश्लीलता, गाली गलौज रोकने के लिए कड़ी कार्यवाई करेगा। pic.twitter.com/6pOL66s88L
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) March 19, 2023
अनुराग ठाकुर ने नागपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,“क्रिएटिविटी के नाम पर अपमानजनक भाषा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर गाली-गलौज और अश्लील कंटेंट बढ़ने की शिकायतों को लेकर सरकार गंभीर है. अगर इस बारे में नियमों में बदलाव करने की जरूरत है तो मंत्रालय उस पर विचार करने को तैयार है.” उन्होंने आगे कहा कि ‘इन प्लेटफॉर्म्स को क्रिएटिविटी की आजादी दी गई थी, अश्लीलता की नहीं.’ उन्होंने कहा, ‘इस पर जो भी जरूरी कार्रवाई करने की जरूरत होगी, सरकार इससे पीछे नहीं हटेगी.’
इसे भी पढ़ें: मनोहरपुर : खाली बर्तन लेकर महिलाओं ने प्रखंड मुख्यालय का किया घेराव


