Search

मेदिनीनगर में ABVP ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

Medininagar (Palamu): मेदिनीनगर में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेदिनीनगर इकाई ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनायी. एबीवीपी ने जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर शोभायात्रा निकालकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उसके बाद पोखराहा कला में जनजातीय छात्रों के बीच पठन-पाठन सामग्री और मिठाई का वितरण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंत्री रोहित देव ने की. राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विनीत पांडे ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने आजादी की लड़ाई लड़ने के साथ-साथ जनजातीय समाज के उत्थान और सनातन संस्कृति की रक्षा करते हुए राष्ट्र के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी. बाबा बिरसा मुंडा ने समाज और राष्ट्र के लिए जो कार्य किया है वह अतुलनीय है. इसे भी पढ़ें-    सुहागरात">https://lagatar.in/kannada-actress-rachita-ram-caught-in-controversies-by-giving-statement-on-honeymoon-kranti-dal-demanded-ban/">सुहागरात

पर बयान देकर विवादों में फंसी कन्नड़ एक्ट्रेस रचिता राम, फिल्मों से बैन करने की उठी मांग       

बिरसा मुंडा के बारे में अधिक से अधिक पढ़ें

कहा कि हम सभी युवाओं का यह दायित्व है कि मिलकर वैसी देश विरोधी ताकतो को मुंहतोड़ जबाब दें और बिरसा मुंडा के विचारों को उन तक पहुंचाएं. जिला संयोजक अभय वर्मा ने कहा कि बिरसा मुंडा के बारे में अधिक से अधिक पढ़ें और उनके जीवन से सीख लें. नगर सह मंत्री रामा शंकर पासवान ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लगातार जनजातीय छात्रों के बीच रह कर उनके शिक्षा के लिए अलग-अलग तरीके से कार्य करता रहा है और आगे भी करता रहेगा. इसे भी पढ़ें-  जनजातीय">https://lagatar.in/pm-modis-contribution-in-the-empowerment-of-tribal-community-tops-raghuvar-das/">जनजातीय

समुदाय के सशक्तीकरण में पीएम मोदी का योगदान अव्वल- रघुवर दास
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp