Search

आजादी के 75 वर्ष और भारतीय इतिहास पर एबीवीपी ने किया संगोष्ठी का आयोजन

Jamshedpur : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) जमशेदपुर महानगर ने मंगलवार को माइकल जॉन ऑडिटोरियम में संगोष्ठी का आयोजन किया. मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जमशेदपुर के निदेशक डॉ केके शुक्ला, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीनिवास उपस्थित थे. संगोष्ठी का विषय आजादी के 75 वर्ष, भारत अतीत, वर्तमान और भविष्य था. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक डॉ केके शुक्ला ने कहा कि भारतीय संस्कृति, परंपरा और भारत का अतीत बहुत ही गौरवशाली रहा है. आज पूरी दुनिया में भारत बहुत तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. बहुत जल्द भारत एक वैश्विक महाशक्ति के रूप में उभर कर दुनिया के समक्ष आएगा. भविष्य का भारत ज्ञान विज्ञान के क्षेत्र में काफी समृद्ध होगा. इसे भी पढ़ें : Pandora">https://lagatar.in/pandora-papers-white-truth-of-black-money-includes-380-indians-including-sachin-anil-ambani-nirav-modi-jackie-shroff-nira-radia/">Pandora

Papers: काला धन का सफेद सच, सचिन, अनिल अंबानी, नीरव मोदी, जैकी श्रॉफ, नीरा राडिया सहित 380 भारतीय शामिल!
भारत में ही राफेल जैसे अत्याधुनिक विमान का निर्माण होगा. वहीं, एबीवीपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीनिवास ने कहा कि आज समाज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में चाहे वह ज्ञान, विज्ञान का क्षेत्र हो या मानव मूल्यों की रक्षा की बात हो, भारत हर दृष्टिकोण से दुनिया से काफी आगे था. वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत का 34% हिस्सेदारी था. भारत की समृद्धि को देखते हुए दुनिया के देशों ने भारत को सोने की चिड़िया की संज्ञा दी. इसे फिर से कायम करने की जरूरत है. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन महानगर मंत्री अभिषेक तिवारी ने दिया. कार्यक्रम में अभाविप के भारतीय जनजातीय कार्य प्रमुख प्रमोद कुमार राउत, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ कमलेश कुमार कमलेन्दु, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर कार्यवाह रविंद्र कुमार, डॉ मणिकांत पासवान, विभाग संगठन मंत्री सुजीत वर्मा, प्रो विनोद कुमार, विवि संयोजक शांतनु चक्रवर्ती,जिला संयोजक सिद्धार्थ सिंह बागी, हिमांशु दुबे समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp