Advertisement

कानपुर में एसी बस और टैंपो में टक्कर, 17 लोगों की मौत, 30 घायल

Kanpur:  यूपी के कानपुर में मंगलवार देर रात एक  भीषण हादसे में 17 लोगों की मौत हो गयी. खबर है कि  सचेंडी में एक शताब्दी एसी बस और टैंपों की आपस में भिड़ंत जाने से यह दुर्घटना हुई है. घायलों की संख्या 30 के करीब बताई जा रही है.  इनमें से 16 की स्थिति गंभीर है. जानकारी के अनुसार हादसे के बाद मची चीख पुकार से साथानीय लोग मदद को पहुंचे.  पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को शहर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया. https://twitter.com/myogiadityanath/status/1402430162763804674

योगी आदित्यनाथ ने हादसे की जांच का आदेश दिया 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुःख जताते हुए हादसे की जांच का आदेश दिया है.  प्रधानमंत्री मोदी ने भी हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये के मुआवजे  की घोषणा की है.  बताया गया है कि परिवहन निगम के एक निजी ट्रेवेल्स की एसी शताब्दी बस कानपुर से गुजरात जा रही थी.  इस स्लीपर बस में करीब 45 पैसेंजर थे. जानकारी के अनुसार जैसे ही यह बस कानपुर से करीब दस किलोमीटर आगे बढ़ी, किसाननगर के पास किसी वाहन ने इसे ओवरटेक करने की कोशिश की, ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रही टैंपों फंस गयी. इस दुर्घटना में टैंपों में सभी लोगों के मौत हो जाने की जानकारी मिली है. बस पर सवार कई लोगों की भी मौत हो गयी है.

चीख पुकार मचने पर लोग दौड़े  

हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गयी. स्थानीय लोग हादसास्थल पर पहुंचे. तत्काल पुलिस को सूचना दी गयी.  टैंपों और बस से लोगों को निकाला जाने लगा. खबरों के अनुसार शवों को एक लोडर पर लादकर हैलट अस्पताल पहुंचाया जाने लगा.  इतनी संख्या में शवों के अस्पताल में लाए जाते ही अलर्ट जारी कर दिया गया. बाद में घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. [wpse_comments_template]