Medninagar (Palamu) : विश्रामपुर पलामू आरसीयू विश्वविद्यालय द्वारा संचालित आरसीआईटी कॉलेज में बी-टेक के नये शैक्षणिक सत्र की आज से शुरुआत हो गयी. कुलाधिपति डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने शैक्षणिक सत्र 2021-25 का उद्घाटन किया. नये सत्र में कुल 111 विद्यार्थी हैं. सत्र के पहले दिन कुलाधिपति डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने छात्रों को कई टिप्स दिये. श्री चंद्रवंशी ने कहा कि कॉलेज की बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था व माहौल का लाभ सभी छात्रों को मिलेगा. इसे भी पढ़ें – झारखंड">https://lagatar.in/survey-report-of-sand-will-be-ready-in-jharkhand-mining-department-has-released-eoi/">झारखंड
में तैयार होगी बालू की सर्वे रिपोर्ट, खनन विभाग ने जारी किया EOI छात्र-छात्रा भी लगन के साथ तकनीकी शिक्षा ग्रहण करें. कॉलेज परिसर में कोई परेशानी हो तो प्रबंधन को इसकी सूचना दें. उन्होंने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर रजिस्टर डॉ गुलाब सिंह आजाद, प्राचार्य डॉ एनके अग्रवाल, प्रो गोविंद सिंह, एचओडी डॉ केके मिश्रा, डॉ आरके सिन्हा, डॉ आरके तिवारी, एचआर असमत खातून, परविंदर यदुवंशी, अरुण यादव, राजमोहन ठाकुर, प्रो आलोक कुमार सहित कई शिक्षक-शिक्षिका व छात्र-छात्रा मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – हरिहरगंज">https://lagatar.in/fire-in-the-barn-in-hariharganj-burning-of-paddy/">हरिहरगंज
में खलिहान में लगी आग, धान जलकर खाक [wpse_comments template]
आरसीआईटी कॉलेज में बी-टेक का शैक्षणिक सत्र 2021-25 शुरू, कुलाधिपति ने किया उद्घाटन

Leave a Comment