Search

डीएमओ ऑफिस में एसीबी की कार्रवाई, रिश्वत लेते कर्मी गिरफ्तार

Ranchi: डीएमओ ऑफिस में एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. सोमवार को एसीबी रांची की टीम ने कार्रवाई करते हुए कंप्यूटर ऑपरेटर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए विंदेश तिर्की को दो हजार रुपया घूस लेते गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि एसीबी को सूचना मिली थी कि कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा खनन संबंधी डाटा एंट्री के नाम पर घूस की मांग की जा रही थी. जबकि वादी घूस देने की तैयार नहीं था. जिसके बाद इसकी शिकायत एसीबी की गई. जिसके बाद एसीबी के द्वारा मामले का सत्यापन किया गया, सत्यापन में घूस मांगे जाने की बात सही पाई गई. जिसके बाद एसीबी ने कार्रवाई करते हुए कंप्यूटर ऑपरेटर को गिरफ्तार कर लिया. इसे भी पढ़ें -कांग्रेस">https://lagatar.in/congresss-save-constitution-campaign-the-issue-of-caste-census-and-reservation-will-resonate/">कांग्रेस

का संविधान बचाओ अभियान: गूंजेगा जातिगत जनगणना व आरक्षण का मुद्दा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp