: बैंक मोड़ के फ्लाईओवर की होगी मरम्मत, जिला प्रशासन ने तीन दिनों के लिए डायवर्ट किया रुट
आरोपी पूर्व जेई के लिए काम करता था
बताया जाता है कि देवघर में बिजली कनेक्शन देने के नाम पर लूट और घूसखोरी का धंधा काफी दिनों से चल रहा था. अभिषेक पूर्व जेई अरविंद कुमार सिंह के लिए काम करता था. दुमका एसीबी ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई की. एसीबी टीम ने जब कंप्यूटर ऑपरेटर को पकड़ा तो इससे पहले ही पूर्व जेई अरविंद सिंह ऑफिस छोड़कर भाग चुका था. टीम ने काफी खोजबीन की लेकिन उनका पता नहीं चला.बिजली कनेक्शन लेने के लिए विभाग को आवेदन दिए थे
इस मामले पर परिवादी नीतीश कुमार ने एसबी को बताया कि वह देवघर के हदहदिया पुल के पास हॉट एवं स्पाइसी फास्ट फूड का दुकान चलाते हैं. वहां बिजली कनेक्शन लेने के लिए विभाग को आवेदन दिए थे. अभिषेक ने इनसे 10 हजार रुपये की मांग की. फिर अभिषेक 5 हजार पर राजी हो गए. बाद में एसीबी की टीम आरोपी को पकड़कर देवघर से दुमका ले गयी. इसे भी पढ़ें- 25">https://lagatar.in/information-about-surrender-of-naxalite-mochu-aka-hard-work-worth-25-lakhs/">25लाख के इनामी नक्सली मोछु उर्फ मेहनत के सरेंडर करने की सूचना! [wpse_comments_template]

Leave a Comment