Search

पांच हजार रुपये रिश्वत लेते पेशकार को ACB ने किया गिरफ्तार

Dumka: जमीन के दस्तावेज पर नाम चढ़ाने के लिए 5 हजार रुपये घूस लेते एसीबी ने पेशकार को गिरफ्तार किया है. एसीबी दुमका की टीम ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए न्यायालय प्रभारी पदाधिकारी-2 संताल परगना बंदोबस्त कार्यालय दुमका के पेशकार राजीव कुमार को पांच हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है. वह जमीन के दस्तावेज पर नाम चढ़ाने के लिए रुपये ले रहे थे. इसी दाैरान एसीबी की टीम ने पेशकार को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. एसीबी की टीम पेशकार को गिरफ्तार करने के बाद अपने साथ एसीबी ऑफिस ले गई. जहां आरोपी पेशकार से पूछताछ की जा रही है.

जमीन के दस्तावेज पर नाम चढ़ाने के लिए मांगी थी घूस

परिवादी आनंद हांसदा के द्वारा एसीबी से किये गए शिकायत में कहा गया है कि सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी अंतिम प्रकाशन शिविर मसलिया दलाही में आपत्ति वाद संख्या 26/2017 के खिलाफ़ शिवाधन किस्कू और पान बोल किस्कू का नाम खतियान से विलोपित करने के लिए दर्ज करवाया है. उल्लेखनीय है कि न्यायालय प्रभारी पदाधिकारी 2 संथाल परगना बंदोबस्त कार्यालय दुमका के वाद संख्या 395/2010 - 11 द्वारा आवेदक का नाम खतियान में दर्ज करने के लिए आदेश था. लेकिन पर्चा में शिवाधन किस्कू और पानबेल किस्कू का ही नाम आया है. इसे भी पढ़ें- दुमका">https://lagatar.in/indian-and-us-forces-agree-to-strengthen-defense-cooperation-many-agreements-are-ratified-rajnath-singh/39987/">दुमका

में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग लापरवाह, बिना मास्क के ही अस्पताल में हो रही आवाजाही
इसी को लेकर 26/2017 में न्यायालय सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी ने मामला दर्ज करवाया था. इसकी सुनवाई पिछले तीन-चार वर्षो से चल रही है. सहायक बंदोबस्त अधिकारी दुमका के पेशकार राजीव कुमार के द्वारा दस्तावेजों पर नाम चढ़ाने के लिए पांच हजार रूपये घूस मांगा जा रहा था. राजीव कुमार के द्वारा आनंद हांसदा को बोला गया कि रिश्वत दोगे तो खतियान में नाम चढ़ा दूंगा. जबकि आनंद हांसदा घूस देने को तैयार नहीं थे.

एसीबी ने पेशकार को घूस लेते किया गिरफ्तार

आनंद हांसदा के द्वारा पेशकार के द्वारा घूस मांगे जाने की शिकायत एसीबी दुमका से की गई. एसीबी के द्वारा मामले का सत्यापन कराया गया. सत्यापन में पेशकार राजीव कुमार के द्वारा घूस मांगे जाने की बात सही पायी गई.जिसके बाद एसीबी की टीम ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए पेशकार राजीव कुमार को पांच हजार रूपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-shouted-at-bjp-and-rss-said-modi-increased-unemployment-in-the-country-assam-will-not-run-from-nagpur/39998/">राहुल

ने भाजपा और आरएसएस पर हल्ला बोला, कहा, मोदी ने देश में  बेरोजगारी बढ़ा दी, नागपुर से नहीं चलेगा असम

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp