Jamshedpur : जमशेदपुर उत्तरी सुसनीगढ़िया की पंचायत समिति सदस्य श्वेता जैन को एसीबी ने रंगेहाथ 10 हजार रुपए घूस लेते शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. एसीबी श्वेता को गिरफ्तार कर थाना ले आई है. वहां उससे पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार पंसस श्वेता जैन ने लाभुक समिति के ठेकेदार रवि कांत शर्मा से एक के बदले 21 प्रतिशत कमीशन मांगा था. दोनों के बीच 25 हजार रुपए देने पर समझौता हुआ था. रविकांत शर्मा को दो लाख 49 हजार रुपए में नाली बनाने का ठेका मिला था. इसे भी पढ़ें : चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-woman-commits-suicide-by-hanging-in-kokcho-tantnagar-police-engaged-in-investigation/">चाईबासा:
तांतनगर के कोकचो में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस इसके एवज में पंचायत समिति सदस्य श्वेता जैन ने 25 हजार रुपए की मांग की थी. शनिवार को 10 हजार रुपए देने की बात हुई थी. जब रविकांत शर्मा 10 हजार रुपए देने के पहुंचे तो उसी समय एसीबी ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. श्वेता जैन से पुलिस एसीबी थाना में पूछताछ कर रही है. इस मामले में श्वेता जैन ने कहा कि उसे झूठे मामले में फंसाया गया है. उनकी छवि को बिगाड़ा जा रहा है. नाली काम करने वाले रविकांत उनसे मदद मांगी थी. वही रुपए वह उससे मांग रही थी. [wpse_comments_template]
उत्तरी सुसनीगढ़िया पंचायत की पंसस श्वेता जैन को 10 हजार रुपए घूस लेते एसीबी ने किया गिरफ्तार

Leave a Comment