Search

अग्निशमन विभाग के Sub Officer को ACB ने 8 हजार घूस लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार

Dhanbad : अग्निशमन विभाग के सब ऑफिसर को 8 हजार रुपये घूस लेते एसीबी ने गिरफ्तार किया. धनबाद एसीबी की टीम ने बुधवार को कार्रवाई की. टीम ने अग्निशमन विभाग के सब ऑफिसर शैलेंद्र कुमार सिंह को आठ हजार रुपये घूस लेते उनके ऑफिस से रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. इसे भी पढ़ें- 12">https://lagatar.in/jpsc-7th-and-10th-civil-services-exam-may-be-held-on-12th-september/124014/">12

सितंबर को हो सकती है जेपीएसएसी 7वीं से 10वीं सिविल सेवा परीक्षा

क्या है मामला

धनसार थाना क्षेत्र के रहने वाले अमित कुमार सिन्हा ने एसीबी से घूस मांगे जाने की शिकायत की थी. एसीबी को दिये आवेदन में कहा गया था कि बीते तीन अप्रैल को इनकी कार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी थी. इसके बाद अग्निशमन विभाग के वाहन ने आग बुझायी थी. इसी दौरान इंश्योरेंस कंपनी द्वारा दिये वाहन में आग लगने के कारण और क्षति से संबंधित जानकारी अग्निशमन विभाग से मांगी गयी थी. इसे भी पढ़ें- Big">https://lagatar.in/breaking-cbi-registers-case-in-dhanbad-judge-death-case/124098/">Big

Breaking: धनबाद जज मौत मामले में CBI ने दर्ज किया केस

रिपोर्ट देने के नाम पर मांगी गयी घूस

अमित कुमार सिन्हा द्वारा अग्निशमन विभाग से मांगी गयी रिपोर्ट उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया. इसपर अग्निशमन विभाग में पदस्थापित सब ऑफिसर शैलेंद्र कुमार द्वारा रिपोर्ट देने के नाम पर 10 हजार रुपये की मांग की गयी. अमित कुमार ने कहा कि लॉकडाउन होने की स्थिति ठीक नहीं है तो सब ऑफिसर ने कहा कि दो हजार रुपये काम दे दीजिएगा. इसके बाद अमित कुमार के द्वारा इसकी एसीबी में शिकायत की गयी. एसीबी ने मामले का सत्यापन कराया. सत्यापन में घूस मांगने की बात सही पायी गयी, जिसके बाद एसीबी ने शैलेंद्र कुमार को आठ हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp