Ranchi : झारखंड में हुए 38 करोड़ रूपये के शराब घोटाला मामले में एसीबी ने एक और गिरफ्तारी की है. मंगलवार को एसीबी ने कार्रवाई करते हुए अमित प्रभाकर को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है. अमित प्रभाकर सुमित फैसिलिटी प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर है.
वित्तीय वर्ष 2022 -23 में सुमित फैसिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा शराब दुकानों में मैन पावर सप्लाई की जा रही थी. शराब घोटाले मामले में अब तक एसीबी कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. उल्लेखनीय है कि शराब घोटाला मामले में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत जांच कर रही एसीबी अब मुख्य आरोपित निलंबित आईएएस विनय कुमार चौबे सहित सभी आरोपितों पर 90 दिनों के भीतर चार्जशीट करेगी.
20 मई को गिरफ्तार हुए थे चौबे, अब तक 11 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के पूर्व प्रधान सचिव निलंबित आईएएस विनय कुमार चौबे को एसीबी ने 20 मई को गिरफ्तार किया था. उनके साथ-साथ संयुक्त आयुक्त उत्पाद गजेंद्र सिंह भी गिरफ्तार हुए थे. गजेंद्र सिंह वर्तमान में जमानत पर जेल से बाहर हैं. वे हर दिन विभाग में भी जा रहे हैं, लेकिन अभी उन्हें कोई कार्य नहीं मिला है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment