Ranchi : हजारीबाग वन भूमि घोटाले मामले में एसीबी ने एडीएम रैंक के अफसर को हिरासत में लिया है. एसीबी ने एडीएम रैंक के अफसर अलका कुमारी को हिरासत में लिया है. अलका कुमारी पूर्व में हजारीबाग जिले में सीओ के पद पर पदस्थापित रह चुकी है.
जानकारी के मुताबिक वन भूमि घोटाले में गिरफ्तार हो चुके विनय कुमार सिंह को भी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. विनय कुमार सिंह के ठिकानों पर छापेमारी के बाद कई जमीन की डीड समेत अन्य दस्तावेज भी एसीबी को मिले हैं.
वहीं विनय कुमार चौबे के डीसी रहने के दौरान दस्तावेज का हेरफेर कर जमाबंदी कराई गई थी. इस मामले में प्रारंभिक साक्ष्य के आधार पर दोनों आरोपियों से पूछताछ होगी. वहीं, एसीबी इस केस में विनय कुमार सिंह की पत्नी स्निग्धा सिंह व स्निग्धा सिंह के भाई से भी पूछताछ करेगी.
मुख्य आरोपियों के अलावे इस केस में जल्द ही एसीबी हजारीबाग में तत्कालीन सीओ, सीआई, कर्मचारी समेत तीन दर्जन से अधिक लोगों को नोटिस जारी कर पूछताछ करेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment