Search

ACB ने निलंबित IAS विनय चौबे व गजेंद्र सिंह को कोर्ट में किया पेश, न्यायिक हिरासत में भेजे गये

Ranchi :   शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार निलंबित आईएएस अधिकारी विनय चौबे और तत्कालीन उत्पाद आयुक्त गजेंद्र सिंह को एसीबी ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

 

गौरतलब है कि एसीबी ने शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए दोनों अधिकारियों को दो दिनों की रिमांड पर लिया था. विनय चौबे के स्वास्थ्य खराब होने की वजह से उनसे केवल एक दिन ही पूछताछ हो पाई.

 

शनिवार को रिमांड अवधि खत्म होने के बाद उन्हें वापस कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

 

विनय चौबे संलिप्तता से करते रहे इनकार 

 

विनय चौबे व गजेंद्र सिंह दोनों से रिमांड अवधि के दौरान अलग-अलग पूछताछ की गयी थी. जानकारी के मुताबिक, विनय कुमार चौबे ने पूछताछ के दौरान तबीयत ठीक नहीं होने की बात कहकर अधिकांश सवालों के जवाब टाल दिए.

 

एसीबी की टीम ने विनय चौबे से  पूछा कि प्लसमेंट एजेंसियों के चयन का आधार क्या था, जब कंपनियों ने बकाया जमा नहीं कराया तो उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गयी.

 

इसके अलावा गया कि बैंक गारंटी की जांच में अनियमितता क्यों बरती गई. उत्पाद सचिव के तौर पर उनकी भूमिका कैसी थी. एसीबी ने उनसे ये सभी सवाल किये, लेकिन विनय चौबे बार-बार अपनी सीधी संलिप्तता से इनकार करते रहे.

 

इसे भी पढ़ें : 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp