Ranchi : झारखंड एसीबी की टीम एक बार फिर एक्शन मोड में है. एजेंसी ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए चर्चित व्यवसाई श्रवण जालान के घर और ऑफिस समेत अन्य ठिकानों पर रेड की है. एसीबी ने अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित श्रणव जालान के राणी सती प्लाई एंड डेकोर नाम के प्रतिष्ठान पर भी रेड की है.
जिस मामले में श्रवण जालान के ठिकानों पर रेड हुई है, वह IAS विनय चौबे के शराब घोटाला केस से जुड़ा है. एसीबी को इस बात की जानकारी मिली है कि विनय चौबे ने अपनी अवैध कमाई का एक बड़ा हिस्सा श्रवण जालान के माध्यम से अलग-अलग जगहों पर इन्वेस्ट किया है.
इससे पहले एसीबी की टीम ने रविवार को विनय चौबे की पत्नी स्वप्ना संचिता से 10 घंटे तक पूछताछ की थी. इसके साथ ही एजेंसी ने विनय चौबे के करीबी विनय सिंह की पत्नी स्निग्धा सिंह की तलाश में बिहार के लखीसराय में भी छापेमारी की थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment