Ranchi: छात्रवृति घोटाला और सरकारी राशि के गबन मामले की एसीबी ने अपनी जांच शुरू कर दी है. इस मामले में एसीबी ने बुधवार को पीई दर्ज कर ली है. जानकारी के अनुसार एसीबी इस मामले की 15 दिनों में प्रारंभिक रिपोर्ट सौंप देगी. इसके बाद सरकार के स्तर से आगे की कार्रवाई होगी.एसीबी के डीजी नीरज सिन्हा के द्वारा एसीबी के डीएसपी सादिक हसन रिजवी को मुख्य जांच पदाधिकारी बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें- छात्रवृति घोटाला और सरकारी राशि के गबन मामले की ACB जांच को CM ने दी स्वीकृति
सीएम ने दी थी जांच की स्वीकृति
छात्रवृति घोटाला और सरकारी राशि के गबन मामले की एसीबी जांच करेगी. इसपर सीएम हेमंत सोरेन ने 14 दिसंबर को इसकी स्वीकृति दे दी थी. और एसीबी को प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप, पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप और मेरिट सह मिन्स स्कॉलरशिप में हुई अनियमितता की प्रारंभिक जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया था.
क्या है पूरा मामला
मीडिया और सामाजिक कार्यकर्ता ज्यां द्रेज द्वारा लिखे पत्र में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा संचालित प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप, पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप और मेरिट स्कॉलरशिप की राशि में हुए गबन का मामला उजागर किया गया था. इसी को लेकर राज्य सरकार ने इसकी प्रारंभिक जांच एसीबी से कराने का निर्णय लिया था.
इसे भी पढ़ें- लातेहार डीसी ने अल्पसंख्यक छात्रवृति में पकड़ी अनियमितता, कल्याण पर्यवेक्षक सस्पेंड, ACB से जांच की अनुशंसा