Giridih : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने गिरिडीह में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने गुरुवार को बेंगाबाद अंचल कार्यालय के राजस्व उप-निरीक्षक (कर्मचारी) और एक दलाल को छह रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी दाखिल-खारिज (Mutation) करने के एवज में रिश्वत मांगने से जुड़ी है.
जानकारी के अनुसार, वादी ने अपनी बेटी लक्ष्मी कुमारी वर्णवाल के नाम पर बेंगाबाद अंचल के मौजा मोतीलेदा की जमीन (खाता सं0-74, खेसरा-4045, रकवा-7.34 डिसमिल) के दाखिल-खारिज के लिए आवेदन दिया था. परिवादी के अनुसार, जब वह सीओ से मिले, तो उन्हें मोतीलेदा पंचायत के कर्मचारी सुरेन्द्र यादव से मिलने को कहा गया.
16 दिसंबर को शिकायतकर्ता जब कर्मचारी सुरेन्द्र यादव से मिले, तो उसने दाखिल-खारिज करने के लिए उनसे पंद्रह हजार रुपये की रिश्वत की मांग की. हालांकि शिकायकर्ता रिश्वत देकर काम नहीं कराना चाहते थे. जिसके बाद उन्होंने धनबाद एसीबी से इसकी शिकायत की.
एसीबी ने आरोपों का सत्यापन किया, जिसमें रिश्वत मांगने की बात सही पाई गई. इसके बाद गुरुवार को एसीबी ने योजना बनाई और बेंगाबाद अंचल कार्यालय से राजस्व उप-निरीक्षक सुरेंद यादव और अप्राथमिकी अभियुक्त मुकेश कुमार (दलाल) को छह हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment