Search

एसीबी की टीम ने हरिहरगंज बीडीओ को 7 हजार घूस लेते किया गिरफ्तार

Palamu  : एसीबी पलामू की टीम ने आज हरिहरगंज के बीडीओ को शुक्रवार को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. पलामू में एसीबी लगातार करप्शन के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पिछले दिसंबर माह से पलामू में यह चौथी गिरफ्तारी है.  इसे भी पढ़ें -शेयर">https://lagatar.in/stock-market-opens-with-gains-sensex-rises-100-points-nifty-close-to-15200/26423/">शेयर

बाजार बढ़त के साथ खुला, सेंसेक्स 100 अंक मजबूत, निफ्टी 15200 के करीब

कूप निर्माण में रिश्वत मांग रहे थे बीडीओ

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने हरिहरगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी जागो महतो को तब गिरफ्तार कर लिया, जब वे 7 हजार रुपये घूस ले रहे थे. शिकायतकर्ता संतोष कुमार यादव, पिता कामदेव यादव के अनुसार हरिहरगंज तेतरिया में कूप निर्माण के लिए बीडीओ जागो महतो लगातार घूस की मांग कर रहे थे. संतोष ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी. इसी शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने योजना बनाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को 7 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. गिरफ्तार बीडीओ को एसीबी टीम अपने साथ पलामू ले गयी है.  इसे भी पढ़ें -आदित्य">https://lagatar.in/aditya-mittal-to-be-the-new-ceo-of-arcelormittal-lakshmi-mittal-new-chief-executive/26419/">आदित्य

मित्तल बनेंगे ArcelorMittal के नये सीईओ, लक्ष्मी मित्तल होंगे नये चीफ एक्जीक्यूटीव

दिसंबर से रिश्वतखोरी में 4 हत्थे चढ़े

इसे पहले 9 फरवरी को एसीबी की टीम ने पलामू जिले के तरहसी प्रखंड के पंचायत के पंचायत सेवक उमाकांत सिंह को 17 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. बीडीओ को मिलाकर यह चौथी गिरफ्तारी है. गौरतलब है कि 8 जनवरी को एसीबी ने गढ़वा के रोजगार सेवक शैलेश कुमार को पंचायत सचिवालय से रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. उसने डोभा योजना की राशि भुगतान के एवज में महिला लाभुक से रिश्वत की मांग की थी. दिसंबर 2020 में गढ़वा जिले के बिशुनपुरा प्रखंड अंतर्गत सरांग पंचायत के पंचायत सेवक संजय कुमार गुप्ता को ACB पलामू की टीम ने कूप निर्माण के नाम पर 5 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा था. पंचायत सेवक द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत कूप निर्माण के लाभुक जतपुरा ग्राम निवासी सुनील कुमार यादव ने ACB की टीम से की थी.  इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/air-travel-from-ranchi-to-delhi-mumbai-became-expensive/26415/">रांची

से दिल्ली-मुंबई का हवाई सफर हुआ महंगा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp