Search

एसीबी की टीम ने सरायकेला-खरसावां के रोकड़पाल सोखा राम को 25 हजार रुपए घूस लेते पकड़ा

Jamshedpur : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को सरायकेला-खरसावां के रोकड़पाल सोखाराम गोराई को 25 हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. एसीबी की टीम उसे अपने साथ जमशेदपुर एसीबी थाना ले आई है. जानकारी के अनुसार खरकई बांध प्रमंडल से चंद्रमोहन देवगम 30 अप्रैल 2021 को सेवानिवृत्त हुए थे. सेवानिवृत्त होने के छह माह बाद भी उन्हें पेंशन और ग्रेच्युटी का भुगतान नहीं मिला. इस काम के लिए सरायकेला खरसावां में रोकड़पाल सोखाराम गोराई पेंशन का काम करने के लिए 30 हजार रुपए घूस मांग रहे थे. इसे भी पढ़ें : दो">https://lagatar.in/two-cyber-criminals-arrested-sent-to-jail/">दो

साइबर अपराधी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
चंद्रमोहन रिश्वत नहीं देना चाहता था. उसने इसकी लिखित शिकायत एसीबी जमशेदपुर से की. इसके बाद एसीबी ने एक टीम बनाकर मामले की जांच की, जिसमें घूस मांगने की बात सही पाई गई. शुक्रवार को एसीबी टीम ने सोखाराम को चंद्रमोहन से घूस लेते रंगेहाथ पकड़ लिया. सोखाराम गोराई चाईबासा का रहने वाला है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp