Search

शराब घोटाले में CBI जांच से बचने के लिए हुई ACB की कार्रवाई - बाबूलाल मरांडी

Ranchi: नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हम शुरू से कहते रहे हैं कि झारखंड में शराब घोटाला हुआ है. सरकार को हमने यह घोटाला जो आज सामने आ रहा है, उसके बारे में 19 अप्रैल 2022 को ही पत्र लिखकर घोटाले से पहले ही बता दिया था कि क्या होने वाला है. हमने तो छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के पहले ही बता दिया था कि छत्तीसगढ़ के माफियाओं के साथ मिलकर किन-किन लोगों को काम में लिया जाएगा. लेकिन सरकार ने मेरी बातों को न सिर्फ़ बिल्कुल अनसुना कर दिया, बल्कि मज़े से घोटाला किया और घोटाला होने दिया. इसे भी पढ़ें -एसीबी">https://lagatar.in/acb-did-not-tell-on-which-charges-ias-vinay-chaubey-was-arrested-devesh-ajmani/">एसीबी

ने नहीं बताया किस आरोप में IAS विनय चौबे को गिरफ्तार किया गयाः देवेश आजमानी
एसीबी की जांच पर भरोसा नहीं
बाबूलाल ने कहा कि आज उसी मामले में छत्तीसगढ़ में कार्रवाई हो रही है. मामला ईडी और सीबीआई तक पहुंच गया है. तो यहां एसीबी जो जांच कर रही, उस जांच और कार्रवाई पर कोई भरोसा कैसे करेगा? लगता है कि छत्तीसगढ़ में जारी सीबीआई जांच के भय से अब बड़ी मछलियों को बचाने के लिये कुछ लोगों को बली का बकरा बनाया जा रहा है.
सीएम से सीबीआई जांच करने का आग्रह
बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कहा है कि अगर आप सच में शराब घोटाले की सच्चाई उजागर करना चाहते हैं और आपमें हिम्मत है, तो इस मामले की सीबीआई से जांच कराने का आदेश दें. इसे भी पढ़ें -बिजली">https://lagatar.in/there-is-no-answer-to-the-maintenance-of-the-electricity-board-and-municipal-corporation-the-reality-comes-to-the-fore-as-soon-as-it-rains/">बिजली

बोर्ड व नगर निगम के मेनेटेनेंश का जवाब नहीं: बारिश होते ही आ जाती है हकीकत सामने
Follow us on WhatsApp