अमन श्रीवास्तव के खिलाफ एटीएस की कार्रवाई, लेवी के 32 लाख के साथ एक गिरफ्तार
घोटाले से जुड़े सारे तथ्य, दस्तावेज उनके पास
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का नाम लिये बगैर विधायक सरयू राय ने कहा कि इस मामले में संलिप्त लोग कह रहे हैं कि उन्हें क्लीनचिट मिल चुकी है. वे मुगालते में नहीं रहें. सबूत कभी झूठे नहीं होते. समय आने पर सारी चीजें सामने होंगी. उन्होंने कहा कि उक्त घोटाले से जुड़े सारे तथ्य, दस्तावेज उनके पास हैं. उसी आधार पर उन्होंने तिजोरी से चोरी नई किताब लिखी है. उक्त किताब आज प्रकाशित होने वाली थी. लेकिन कानूनी औपचारिकताएं पूरी नहीं होने के कारण उसे टाल दिया गया है. अब 15 फरवरी को माघ पूर्णिमा के दिन होगी.पांच रुपये में दाल-भात योजना शुरू की
alt="" width="300" height="165" /> विधायक सरयू राय ने बताया कि गरीब एवं मध्यमवर्गीय लोगों को समय पर भोजन उपलब्ध नहीं हो पाता है. इसे देखते हुए बारीडीह विधायक कार्यालय में पांच रुपये में दाल-भात योजना शुरू की गई है. जहां लोग पांच रुपये का भुगतान कर सुबह से शाम चार बजे तक भोजन ग्रहण कर सकते हैं. इसके अलावे शिक्षा का प्रचार बढ़ाने के लिए गरीब बच्चों को उनके कार्यालय में निशुल्क शिक्षा दी जाएगी. आने वाले समय में लोगों को निशुल्क चिकित्सीय परामर्श एवं इलाज मिले, इस दिशा में काम शुरू कर दिया गया है. इसे भी पढ़ें:">https://lagatar.in/liquor-smuggling-from-graveyard-in-bihar-mafia-had-built-a-warehouse/">
बिहार में कब्रिस्तान से हो रही शराब की तस्करी, माफिया ने बनाया था गोदाम [wpse_comments_template]

Leave a Comment