योजनाओं की कार्य प्रगति की जानकारी दी गयी
समीक्षा बैठक के दौरान मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने मनरेगा के तहत चल रही योजनाओं की कार्य प्रगति की जानकारी दी गयी. सचिव प्रशांत कुमार ने मनरेगा योजना की जिलावार समीक्षा करते हुए कहा कि जिन जिलों में प्रगति धीमी है, वहां तेजी लाएं. ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का चयन करें और पूरा भी करायें. इसे भी पढ़ें – महेश">https://lagatar.in/mahesh-poddar-suggested-to-manufacture-high-speed-rail-wheel-in-hec/">महेशपोद्दार ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखा पत्र, एचईसी में हाई स्पीड रेल पहिया निर्माण करने का दिया सुझाव
प्रतिवेदन एप पर अपलोड करने का निर्देश
मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने मनरेगा की योजनाओं से सभी को जोड़ने का निर्देश दिया. कहा कि समय पर काम मिले और मजदूरी भुगतान समय पर हो, इसे सुनिश्चित करें. उन्होंने एरिया ऑफिसर एप के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता को 50-50 चालू योजनाओं का प्रतिमाह निरीक्षण करने एवं उसका प्रतिवेदन एप पर अपलोड करने का निर्देश दिया.ज्यादा प्रोसेसिंग चार्ज लिए जाने पर नाराजगी जताई
बैठक के दौरान प्रशांत कुमार ने कुछ सखी मंडलों से बैंकों द्वारा क्रेडिट लिंकेज के लिए अधिक प्रोसेसिंग चार्ज लिए जाने पर नाराजगी जताई. कहा कि सभी बैंक सखी मंडलों के क्रेडिट लिंकेज के कार्यों में तेजी लाते हुए उचित प्रोसेसिंग चार्ज ही लेना सुनिश्चित करें.पेंडिग क्रेडिट लिंकेज कार्यों में तेजी लाएं बैंक- सीईओ, जेएसएलपीएस
जेएसएलपीएस की मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने बैठक में सखी मंडलों का क्रेडिट लिंकेज सुनिश्चित करने की बात कही. बैंक ब्रांच स्तर पर लंबित आवेदनों को जल्द निपटान करते हुए सखी मंडलों को क्रेडिट लिंकेज से जोड़ने का निर्देश दिया. बैंकों से सखी मंडल की बहनों को बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट के रूप में नियुक्त करने की बात कही. इसे भी पढ़ें – सहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-blo-arrested-for-adding-bangladeshi-youths-name-in-voter-list/">सहिबगंज: बांग्लादेशी युवक का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के आरोप में बीएलओ गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Leave a Comment