डुमरिया के राइस मिल में दुर्घटना, मशीन का बेल्ट टूट कर मजदूर के पेट और सीने में लगा

Dumaria / Jamshedpur : डुमरिया राइस मिल में बुधवार की सुबह 10 बजे दुर्घटना हो गई. मशीन का बेल्ट टूट कर वहां काम कर रहे बिनोद हेम्ब्रम (35 वर्ष) को लगा. उसके सीने और पेट में चोट लगी है. चोट लगने से वह दोपहर एक बजे एमजीएम लाए जाने तक बेहोश था. उसे एम्बुलेंस 108 से एमजीएम अस्पताल लाया गया. यहां उसका इलाज चल रहा है. उसके साथ काम कर रहे मजदूर दुर्गा बोदरा ने बताया कि बिनोद उसके साथ सुबह 10 बजे मिल में काम करने पहुंचा. काम शुरू करते ही मशीन का बेल्ट टूट कर बिनोद के सीने और पेट में लगा. उसके बाद वह बेहोश हो गया. दोनों सरायकेला के सड़कचीरा गांव के रहने वाले हैं. मिल मालिक की ओर से अभी तक इलाज के लिए कोई आश्वासन नहीं मिला है. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही उसकी पत्नी सुख हेम्ब्रम और साला नर्सिंग हो भी एमजीएम अस्पताल पहुंचे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment