alt="" width="300" height="170" /> अस्पताल में भर्ती घायल व्यक्ति .[/caption] Kiriburu/Gua : गुवा-बड़ाजामदा मुख्य मार्ग पर लालजी हाटिंग के पास महीनों पूर्व से एक पेड़ सड़क के आधे हिस्से पर बैरियर की तरह गिरा हुआ है. इससे सड़क का आधा हिस्सा बंद है. इस वजह से हर दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इस संबंध में वन विभाग ने सेल की गुवा प्रबंधन को लिखित शिकायत भी की है, लेकिन पेड़ को काटकर वहां से हटाया नहीं गया है. शनिवार की रात गुवा के सेलकर्मी मन्नु कुजूर इसी पेड़ से टकराकर दुर्घटना का शिकार हुए हैं, जिससे उनके पैर की हड्डी टूट गई. [caption id="attachment_188868" align="aligncenter" width="300"]
alt="" width="300" height="135" /> सड़क पर गिरा पेड़.[/caption] इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-police-is-conducting-medical-examination-of-prashant-and-sheela-in-sadar-hospital-may-apply-in-court-today-to-increase-remand/">सरायकेला
: पुलिस प्रशांत व शीला का मेडिकल जांच करवा रही सदर अस्पताल में, रिमांड बढ़ाने के लिए आज कोर्ट में दे सकती है अर्जी [caption id="attachment_188869" align="aligncenter" width="242"]
alt="" width="242" height="300" /> पेड़ हटाने के लिए वन विभाग द्वारा सेल को लिखा गया पत्र[/caption] उनका इलाज सेल अस्पताल में चल रहा है. इससे पहले भी तीन लोग इस पेड़ से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं. गुवा वन विभाग के पदाधिकारी छोटे लाल मिश्रा से पेड़ हटाने के संबंध में बात की तो उन्होंने कहा कि यह पेड़ गुवा सेल खदान के लीज क्षेत्र में आता है. इस पेड़ को सेल प्रबंधन ही हटा सकता है. इसके लिए सेल प्रबंधन को कई बार वन विभाग हटाने के लिए नोटिस दे चुका है. सारंडा के जंगलों का मालिक वन विभाग है, लेकिन वह भी सेल का लीज क्षेत्र की बात कह अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो रहा है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment