Search

हुंडरू फॉल में हादसाः नहाने के दौरान बहा युवक, गोताखोरों की मदद से तलाश

Ranchi: हुंडरू फॉल में एक बार फिर हादसा हुआ है. दरअसल, छह युवक फॉल घूमने गए थे. इस दौरान नहाने का प्रोग्राम बना. नहाने के दौरान पानी के तेज बहाव में एक युवक बह गया. स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे युवक की तलाश की जा रही है. इसे पढ़ें-हिजाब">https://lagatar.in/hijab-controversy-karnataka-government-told-the-supreme-court-this-is-a-conspiracy-of-pfi/">हिजाब

विवाद : कर्नाटक सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- यह PFI का षड्यंत्र, लड़कियों को मोहरा बनाया गया

चंदवे इलाके का रहने वाला है युवक

मिली जानकारी के अनुसार, हुंडरू फॉल के तेज बहाव में बहे युवक की पहचान पिठोरिया थाना क्षेत्र के चंदवे निवासी 19 वर्षीय रितिक कुमार के रूप में हुई है. वह अपने दोस्तों के साथ हुंडरू फॉल घूमने गया था. इसे भी पढ़ें-ईस्टर्न">https://lagatar.in/eastern-regional-police-coordination-meeting-on-wednesday-5-state-dgps-will-attend/">ईस्टर्न

रीजनल पुलिस कोऑर्डिनेशन की बैठक बुधवार को, 5 राज्य के डीजीपी होंगे शामिल [wpse_comments_template]
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp