पति, पत्नी और बच्ची घायल
घायलों की पहचान मेराल पाटन निवासी उमेश मेहता के रूप में हुई है. वे अपनी पत्नी सविता देवी और बच्ची शीतल कुमारी के साथ रेलवे फाटक के पास खड़े थे. इस दौरान यह हादसा हुआ. बता दें कि जिस कार से हादसा हुआ है, उस कार पर पुलिस लिखा हुआ है. इसे भी पढ़ें- DSSSB">https://lagatar.in/bumper-vacancy-in-dsssb-apply-this-way/37829/">DSSSBमें निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
फाटक खुलने का कर रहे थे इंतजार
घायल उमेश मेहता ने कहा कि हमलोग आबादगंज से अपने बच्चे के इलाज के लिए डॉ अखिलेश कुमार सिन्हा के पास जा रहे थे. रास्ते में रेलवे फाटक बंद था. वहां हमलोग फाटक खुलने का इंतजार करने लगे. इसी बीच एक वैगानार कार आयी और हमलोगों को रौंदते हुए पार कर गयी. हम सभी घायल हो गए. कुछ देर के लिए अफर-तफरी मच गयी. फिर बाद में हमलोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. इसे भी पढ़ें- सीएसपी">https://lagatar.in/police-disclosed-robbery-with-csp-operator-two-arrested/37833/">सीएसपीसंचालक के साथ लूट का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार
Leave a Comment