किरीबुरु-बड़ाजामदा मुख्य मार्ग पर आरजेएम खदान के पास हादसा, बोलेरो क्षतिग्रस्त

Kiriburu : किरीबुरु-बड़ाजामदा मुख्य सड़क मार्ग पर आरजेएम खदान गेट के समीप एक बोलेरो पिकअप वैन (ओडी14आर-6329) दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में चालक को मामूली चोट आने की बात कही जा रही है, हालांकि घटना के बाद वह घटनास्थल से फरार बताया जा रहा है. यह घटना मंगलवार सुबह लगभग चार बजे की बताई जा रही है. घटना के बाबत कहा जा रहा है कि उक्त वाहन ओड़िशा के बिसरा से नोवामुंडी जा रहा था तभी चालक का वाहन पर से नियंत्रण हट गया, जिससे वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना के दौरान वाहन का पीछे का दोनों चक्का पूरे चेचिस से अलग होकर बाहर निकल गया. अगर यह घटना कुछ दूर पहले घाटी में हुई होती तो बडा़ नुकसान होने की संभावना थी.] [wpse_comments_template]
Leave a Comment