Baghmara : जीटी रोड पर राजगंज के समीप सड़क हादसे में कंटेनर चालक बुरी तरह जख्मी हो गया. वह अपने वाहन के सामने के हिस्से में बुरी तरह फंस गया. जिसे स्थानीय होटल संचालक ने वाहन से बाहर निकाला. पुलिस ने 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेजा. 4 अगस्त को सिक्स लेन पर देर शाम करीब साढ़े सात बजे चावल लदा बारह चक्का ट्रक कोलकाता की ओर जा रहा था. अचानक बीच का चक्का ब्लास्ट हो गया. ट्रक जीटी रोड पर खड़ी थी. रात बारह बजे तेज़ गति से कोलकाता की ओर जा रहे कंटेनर ने ट्रक के पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया. घटना में वाहन का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के कारण चालक फंस गया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbads-new-district-education-superintendent-bhoot-nath-rajwar-took-charge/">धनबाद
के नए जिला शिक्षा अधीक्षक भूत नाथ रजवार ने ग्रहण किया पदभार [wpse_comments_template]
GT रोड पर हादसा, एक घायल

Leave a Comment