Hazaribag/Ranchi : हजारीबाग में आयोजित बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिलीप सैकिया ने कहा कि हेमंत सरकार का एक्सीडेंटल डेथ निश्चित है. सरकार ने सत्ता में बैठने से लेकर आज तक जितने भी पाप किये हैं उसका प्रायश्चित करना होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बेमिसाल 8 वर्ष पूरा हो रहा है, और झारखंड में जन विरोधी और राष्ट्र विरोधी राज्य सरकार का 3 वर्ष पूरा होने जा रहा है. दोनों सरकार में जमीन आसमान का अंतर है. जहां हम बीजेपी के कार्यकर्ता राष्ट्रवादी और नेशन फर्स्ट पार्टी हैं. वहीं राज्य में भ्रष्टाचार, वंशवाद से लेकर तुष्टीकरण वाली सरकार है. इसे उखाड़ फेंकने का संकल्प लेना है. इसे पढ़ें-
कांके">https://lagatar.in/kankes-then-co-prabhat-bhushan-singh-suspended-currently-posted-in-barkagaon/">कांके
के तत्कालीन CO प्रभात भूषण सिंह निलंबित, फिलहाल बड़कागांव में हैं पदस्थापित एक-एक कार्यकर्ता को बड़ा परिवर्तन करना होगा
दिलीप सैकिया ने कहा कि राष्ट्र और समाज के अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति के हित के बारे में हमें चिंता करनी है तो एक-एक कार्यकर्ताओं को बड़ा परिवर्तन करना होगा. उसके लिए सभी के एक सुर, एक कदम के साथ-साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना होगा. पार्टी में संपर्क एवं संवाद के मूल मंत्र प्रत्येक नेता-कार्यकर्ताओं को अनुसरण करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पार्टी गठन से लेकर आज तक नीति एवं सिद्धान्त एक रही है. इतने वर्षो में पार्टी के इसी विचार ने 2 सांसद से लेकर 303 सांसद तक का सफर तय किया है. इसे पढ़ें-
प्रदेश">https://lagatar.in/bjp-took-a-resolution-the-state-working-committee-the-party-will-fight-till-the-state-government-is-overthrown/">प्रदेश
कार्यसमिति में बीजेपी ने लिया संकल्प, राज्य सरकार को उखाड़ फेंकने तक पार्टी करेगी संघर्ष बीजेपी सेवा ही संगठन के मूल मंत्र पर चल रही है
उन्होंने कहा कि सेवा ही संगठन पार्टी का मूल मंत्र है और इस मंत्र को लेकर हम संगठन के माध्यम से जनता के बीच जाकर कार्य करते हैं. कोरोना काल में पीएम मोदी के नेतृत्व में 80 करोड़ गरीब लोगों को गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से पिछले 2 वर्षों से लगातार मुफ्त में अनाज वितरण उनकी गरीब कल्याण की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment