Search

बड़ाजामदा, नोवामुंडी, जगन्नाथपुर की सड़कों पर बने आधे-अधूरे और ऊंचे स्पीड ब्रेकर से हो रही दुर्घटनाएं

Kiriburu : पश्चिम सिंहभूम जिला का लौहांचल क्षेत्र कहा जाने वाला बड़ाजामदा, नोवामुंडी, जगन्नाथपुर आदि थाना क्षेत्रों की मुख्य सड़कों पर बने दर्जनों बडे़-बडे़ अथवा आधा-अधूरा स्पीड ब्रेकर सड़क दुर्घटनाओं की मुख्य वजह है. सबसे ज्यादा ब्रेकर बराईबुरु स्थित हाथी चौक से नोवामुंडी और कोटगढ़ से जगन्नाथपुर के बीच में है. कुछ स्पीड ब्रेकरों की ऊंचाई इतनी अधिक है कि उसके ऊपर से कार व मोटरसाइकिल को पार कर पाना मुश्किल होता है. अर्थात् छोटे चक्कों वाली वाहन को पार करते समय वाहन का निचला हिस्सा टकराता है, जिससे अब तक दर्जनों कारों और बाइक को नुकसान उठाना पड़ा है, या फिर कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं. इसमें लोगों की जान तक गई है. इन क्षेत्रों में अनेक स्पीड ब्रेकर सड़क पर आधा बनाये गये हैं, जो हमेशा दुर्घटना का कारण बन रहे हैं. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-husband-breaks-wifes-head-in-a-dispute-while-drinking-bones-in-guava/">किरीबुरु

: गुवा में हड़िया पीने के दौरान हुए विवाद में पति ने पत्नी का सिर फोड़ा
इसकी मुख्य वजह यह है कि सड़क के दोनों तरफ से आने वाली तमाम वाहन ब्रेकर से बचने के लिये जिधर स्पीड ब्रेकर नहीं बना है उधर से गुजरने लगते हैं. इससे वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो जाती है. बड़ाजामदा, किरीबुरु, गुवा, नोवामुंडी आदि तमाम क्षेत्र के दर्जनों लोगों और छोटे वाहनों के मालिकों ने पथ निर्माण विभाग अथवा जिला प्रशासन से मांग की है कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी स्पीड ब्रेकरों को हटाया जाए अथवा उसकी ऊंचाई को काफी कम किया जाये. दूसरी तरफ जहां भी सड़क में आधा ब्रेकर बनाया गया है उसे या तो पूरी तरह हटा दिया जाये या फिर पूरा बनाया जाये, ताकि दोनों तरफ से गुजरने वाली वाहन अपनी-अपनी दिशा में चलते हुये ब्रेकर को पार करें. अधूरे ब्रेकर की वजह से वह सड़क से गुजरते समय गलत दिशा में नहीं घुसें. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-black-business-of-land-by-preparing-fake-receipt-of-holding-number-and-holding-tax-orders-for-investigation/">आदित्यपुर:

होल्डिंग नंबर व होल्डिंग टैक्स की फर्जी रसीद तैयार कर जमीन का काला कारोबार, जांच के आदेश 
लोगों ने बताया की बोकना गांव स्थित सतसंग आश्रम के समीप पुलिया, बोकना प्लॉट के समीप पुलिया, बड़ाजामदा रेलवे क्रॉसिंग से लेकर बालाजी मोड़ तक के तमाम बडे़ स्पीड ब्रेकरों की ऊंचाई कम करने के साथ-साथ सड़क व पुल के सभी बडे़ गड्ढों को भरा जाये. इससे सड़क दुर्घटनाओं व लोगों की परेशानी को कम किया जा सकेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp