Ranchi : झारखंड में बहुचर्चित शराब घोटाला पर राजनीति भी गरमायी हुई है. एक ओर इस मामले में कार्रवाई जारी है तो दूसरी ओर विपक्ष की बयानबाजी भी जारी है. इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी सीएम हेमंत सोरेन से लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर लगातार बयान भी जारी कर रहे हैं. बाबूलाल ने कहा है कि, छत्तीसगढ़ की कंपनियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से शराब नीति में जानबूझकर संशोधन किया गया. इस संदर्भ में मैंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आगाह भी किया था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इस घोटाले को होने दिया. https://twitter.com/yourBabulal/status/1925486265153032220
बाबूलाल में आज कहा है कि सीएम को 19 अप्रैल 2022 को ही मैंने पत्र लिखकर आगाह किया था, कि यहां गड़बड़ी होने वाली है, ये हमें अंदेशा है. उस दौरान मेरे पास जो पुख्ता जानकारी थी कि छत्तीसगढ़ की इन 4 कंपनियों को काम देने के लिए ही एक बार टेंडर रद्द हुआ,क्योंकि उनके मन मुताबिक टेंडर नहीं थी, फिर उस दौरान उनके मन मुताबिक टेंडर बनाकर निकाला गया. वहीं बाबूलाल ने मंईयां सम्मान योजना के तहत भी एक विशेष समुदाय की महिलाओं को अवैध रूप से लाभ पहुंचाये जाने की बात कही. इसे भी पढ़ें - Jharkhand:">https://lagatar.in/medicines-will-be-purchased-keeping-in-mind-seasonal-diseases-snake-and-dog-bite-medicines-will-be-given-priority/">Jharkhand:
मौसमी बीमारियों को ध्यान में रखकर खरीदी जाएंगी दवाएं, सांप व कुत्ता काटने की दवाओं को प्राथमिकता

छत्तीसगढ़ की कंपनियों के मुताबिक टेंडर निकला और घोटाला किया गया - बाबूलाल
