Medininagar: कस्तूरबा आवसीय विद्यालय पाटन की अकाउंटेंट प्रियंका कुमारी ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी. सूचना मिलने पर पुलिस विद्यालय पहुंची और फंदे से नीचे उतारी. पुलिस उसे अस्पताल ले गई. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. वहीं इस घटना पर कुछ लोगों का कहना है कि पारिवारिक विवाद में उन्होंने आत्महत्या की, तो वहीं कुछ लोग अन्य कारण भी बता रहे हैं. हालांकि पूरा मामला जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय, प्रियंका के मोबाइल फोन पर वीडियो कॉल चालू था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. प्रियंका की नियुक्ति इस विद्यालय में सात महीने पहले हुई थी. वहीं उसकी शादी पांच साल पहले कंचन कुमार रजक से हुई थी. वह तीन साल की बेटी की मां थी. बताया जाता है कि वह बुधवार को सुबह 11 बजे के बाद स्कूल पहुंची और क्वार्टर में चली गयी. दोपहर करीब 12 बजे, उनके पति ने स्कूल के गार्ड को फोन किया, क्योंकि प्रियंका उनका कॉल रिसीव नहीं कर रही थी. इसके बाद गार्ड ने क्वार्टर का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद वार्डन और अन्य शिक्षकों को बुलाया गया. एक घंटे की कोशिश के बाद मिस्त्री की मदद से खिड़की काटकर अंदर प्रवेश किया गया, जहां प्रियंका फंदे पर झूल रही थी. उस समय उनकी सांसें चल रही थी. उन्हें तुरंत मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया में आत्महत्या के पीछे प्रताड़ना का कारण लगता है. प्रखंड प्रमुख पाटन शोभा देवी व जिला परिषद सदस्य संग्राम सिंह ने कहा कि इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए. इसे भी पढ़ें – विदेश">https://lagatar.in/standing-committee-on-foreign-affairs-meeting-shashi-tharoor-said-discussion-on-pms-visit-to-america-received-good-briefing-from-foreign-secretary/">विदेश
मामलों की स्थायी समिति की बैठक, शशि थरूर ने कहा, पीएम की अमेरिका यात्रा पर हुई चर्चा, विदेश सचिव से अच्छी ब्रीफिंग मिली हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
पलामू: कस्तूरबा विद्यालय की अकाउंटेंट ने फंदे से लटक कर दी जान

Leave a Comment