Search

मून टाउन लाउंज के संचालक पर मारपीट और गाली देने का आरोप, लालपुर थाने में शिकायत दर्ज

Ranchi : लालपुर थाना क्षेत्र स्थित मून टाउन लाउंज के संचालक के ऊपर युवक-युवतियों के साथ मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगा है. इसको लेकर कोकर का रहने वाला कौशिक खलखो नाम के युवक ने लालपुर थाना में लिखित शिकायत की है. शिकायत में कौशिक खलखो ने कहा है कि वे अपने बहन और दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए मून टाउन लाउंज गये थे. कौशिक खलखो जन्मदिन पर अपना पसंदीदा गाना सुन रहे थे, लेकिन उसी समय लाउंज के संचालक आ पहुंचे और गाना बदल देने का आदेश दिया. इसको लेकर तू-तू, मैं-मैं होने लगी और बात बढ़ गयी. इसे भी पढ़ें- मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-railway-station-second-fob-guard-also-mounted-block-taken-on-two-lines-for-four-and-a-half-hours/">मनोहरपुर

रेलवे स्टेशन: एफओबी का दूसरा गार्डर भी चढ़ा, साढ़े चार घंटे दो लाइन पर लिया गया ब्लॉक

आरोप : बाउंसर ने भी की मारपीट

बताया गया कि करीब रात 10:00 बजे जन्मदिन मना रहे कौशिक खलखो की बहन के साथ भी वहां पर तैनात बाउंसर ने धक्का-मुक्की भी की. कौशिक खलखो ने इसका विरोध किया. विरोध करने के बाद लाउंज में तैनात बाउंसर ने कौशिक खलखो समेत जन्मदिन मना रहे सभी के साथ मारपीट करने लगे. लाउंज संचालक ने आदिवासी कहकर बोला और कहा कि मारो तभी ये लोग सुधरेंगे और बेरहमी से मारपीट करने लगे. इसे भी पढ़ें- टाटा">https://lagatar.in/tata-steel-foundation-added-and-commissioned-two-psa-oxygen-plants-at-noamundi/">टाटा

स्टील फाउंडेशन ने जोड़ा और नोवामुंडी में दो पीएसए ऑक्सीजन प्लांट किया शुरू
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp