Search

नीरज सिंह हत्याकांड में आरोपी पंकज बोला- कभी धनबाद नहीं आया, सिंह मेन्शन को नहीं जानता

Dhanbad: पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के आरोप में जेल में बंद पंकज सिंह एवं सागर सिंह उर्फ शिबू का 8 अगस्त को अदालत में सफाई बयान दर्ज किया गया.अदालत के आदेश के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोनों को एमपी -एमएलए के लिए गठित विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया. विशेष अदालत के न्यायधीश अखिलेश कुमार की अदालत में दोनों का सफाई बयान दर्ज किया गया. शिबू ने अदालत को अपने बताया कि उसने आदित्य राज समेत 13 गवाहों का बयान नहीं सुना है क्योंकि उस समय वह गिरिडीह जेल में बंद था और उसकी पेशी तकनीकी वजहों से नहीं हो पाई थी. इसी कारण उन गवाहों ने क्या बयान दिया था, वह नहीं जानता था. इसलिए उसके विषय में कुछ भी बोल पाने में वह असक्षम है. दूसरी ओर पंकज सिंह से अदालत ने आठ सवाल पूछे. सवालों के जवाब में पंकज ने कहा कि वह कभी धनबाद नहीं आया. उसे घटना के विषय में जानकारी नहीं है, वह सिंह मेंशन को नहीं जानता. कोलाकुसमा भी नहीं जानता. वह धनबाद कभी नहीं आया न किसी आरोपी से कभी उसकी बात या मुलाकात हुई. जिन मोबाइल नंबरों का जिक्र किया जा रहा है, वह उसका नहीं है और न कभी उसने इन मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया है.  पप्पू सिंह हाजिर नहीं हुए :  कोयला कारोबारी संजय सिंह की हत्या के चर्चित मामले की सुनवाई 8 अगस्त को हुई. इस दौरान मामले के आरोपी पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह के संबंधी पप्पू सिंह उर्फ रवि शंकर सिंह हाजिर नहीं थे. धनसार गोलीकांड , एकलव्य सिंह नहीं हुए हाजिर : सद्भावना परियोजना में जमसं [बच्चा गुट ]  व भाजपा समर्थकों के बीच वर्चस्व स्थापित करने के लिए‌ चले गोली-बम के मामले की सुनवाई जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम रमेश कुमार श्रीवास्तव की अदालत में हुई. इस दौरान एकलव्य सिंह हाजिर नहीं थे. हालांकि उनकी ओर से अधिवक्ता ने न्यायालय में उनके बचाव में तर्क प्रस्तुत किया.अदालत ने अभियोजन पक्ष को बहस करने का निर्देश दिया है. धीरेंद्र हत्याकांड में फहीम की पेशी :  रेलवे ठेकेदार धीरेंद्र सिंह की हत्या के मामले की सुनवाई जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुजीत कुमार सिंह की अदालत में हुई. अदालत ने अभियोजन को गवाह पेश करने का आदेश दिया है. सुनवाई के दौरान फहीम खान को होटवार जेल से पेश किया गया था जबकि आरोपी मंसूर आज हाजिर नहीं थे. रेलवे ठेकेदार धीरेंद्र सिंह की हत्या 28 जनवरी 2013 को टेंडर डालने के विवाद को लेकर चंद्र विहार कॉलोनी के समीप गोली मारकर कर दी गई थी. यह भी पढ़ें : नाबालिग">https://lagatar.in/dhanbad-one-accused-of-molesting-a-minor-was-imprisoned-for-twenty-years-then-three-years-for-the-other/">नाबालिग

से दुराचार के एक आरोपी को बीस वर्ष की कैद, तो दूसरे को तीन साल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp