Search

नेशनल गेम्स घोटाले में आरोपी चीफ इंजीनियर की मौत, गिरफ्तारी के भय से थे फरार

Dhanbad : नेशनल गेम्स घोटाले में आरोपित चीफ इंजीनियर अजीत लुईस लकड़ा की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार अजीत लुईस लकड़ा वर्तमान में धनबाद नगर निगम के चीफ इंजीनियर के पद पर पदस्थापित थे. सोमवार को हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गयी. अजीत लकड़ा पिछले कई महीने से नगर निगम कार्यालय नहीं आ रहे थे. धनबाद में 2011 हुए नेशनल गेम्स घोटाले में चीफ इंजीनियर अजीत लकड़ा को भी आरोपित बनाया गया था. 10 साल बाद इसी वर्ष इनकी गिरफ्तारी के लिए आदेश भी जारी हुआ था. तब से चीफ इंजीनियर फरार चल रहे थे. इसे भी पढ़ें- शर्मनाक">https://lagatar.in/shameful-in-bokaro-a-woman-was-brutally-killed-after-stripping-her-case-registered/">शर्मनाक

: बोकारो में महिला को निर्वस्त्र कर बेरहमी से मारा, मामला दर्ज

अजीत लुईस लकड़ा समेत चार लोगों को गिरफ्तार करने का आदेश जारी हुआ था

28.34 करोड़ के नेशनल गेम्स घोटाला मामले में नगर निगम के चीफ इंजीनियर अजीत लुईस लकड़ा समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार करने का आदेश 19 दिसंबर 2020 को जारी हुआ था. एसीबी की विशेष अदालत से चारों आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर गैर जमानतीय वारंट प्राप्त किया था. इसे भी पढ़ें- धनकुबेर">https://lagatar.in/70-lakhs-found-with-the-engineer-documents-related-to-luxury-vehicles-land-flats/">धनकुबेर

इंजीनियर के पास मिले 70 लाख, लग्जरी गाड़ियां,जमीन, फ्लैट से जुड़े दस्तावेज

नियमों और पद का दुरुपयोग करने का हैआरोप 

नेशनल गेम्स घोटाले को लेकर निगरानी कांड संख्या 49/10 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जांच के दौरान अन्य आरोपितों की मिलीभगत सामने आयी थी. इसमें सेवानिवृत्त कल्याण पदाधिकारी सुविमल मुखोपाध्याय, नगर निगम धनबाद के चीफ इंजीनियर अजीत लुईस लकड़ा, सेवानिवृत्त कार्यपालक अभियंता कैबिनेट (निगरानी) शुकदेव सुबोध गांधी और मोरहाबादी के हरिहर सिंह रोड निवासी हीरा लाल दास की मिलीभगत सामने आयी थी. इन सभी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो चूका है. इन सभी पर गलत तरीके से सरकार के वित्तीय नियमों का दुरुपयोग करने एवं पद का दुरुपयोग करने का आरोप है. इससे पहले राष्ट्रीय खेल आयोजन समिति के महासचिव एसएम हाशमी और निदेशक रहे पीसी मिश्रा को गिरफ्तार किया गया था. कोषाध्यक्ष मधुकांत पाठक ने सरेंडर किया था. सभी जमानत पर हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp