Search

सेना में नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने नामकुम से पकड़ा

Ranchi : सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी रांची से गिरफ्तार हुआ है. आर्मी इंटिलिजेंस की सूचना पर नामकुम थाना की पुलिस ने शौकत अंसारी को नामकुम ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार किया है.

दलालों के साथ मिलकर युवाओं को ठगने का काम करता था

शौकत कई दलालों के साथ मिलकर युवाओं को ठगने का काम करता था. सेना में बहाली करा देने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी की है. ठगी के शिकार युवकों ने बीते 27 जून को मामला दर्ज कराया था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी. इस मामले में पुलिस शौकत के दोस्त पंकज को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/in-ranchi-the-video-of-a-man-threatening-to-cut-the-lawyer-couple-with-a-hanger-goes-viral-the-matter-is-related-to-the-land-dispute/142311/">रांची

में वकील दंपति को टांगी से काटने की धमकी देते शख्स का वीडियो वायरल, भूमि विवाद से जुड़ा है मामला

गेस्ट हाउस में बुलाकर ठगी का कारोबार करता था

शौकत आर्मी गेस्ट हाउस में काम करता था और वहीं पर बेरोजगार युवकों को गेस्ट हाउस में बुलाकर उनसे नौकरी के नाम पर ठगी करता था. शौकत अंसारी बेरोजगार युवाओं को मेडिकल और रिटेन एग्जाम में बात करा देने की गारंटी दिया करता था. फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp