Search

महिला को अगवा कर जिस्मफरोशी के धंधे में ढ़केलने का आरोप

Bokaro : चास निवासी अपहृत महिला को जिस्मफरोशी के धंधे में ढ़केलने की कोशिश की जा रही है. 13 अक्टूबर को चास सब्जी मार्केट से वह गायब हुई थी. उसने अचानक 13 दिसंबर को अज्ञात जगह से फोन कर अपनी मां को फोन कर आपबीती सुनाई. महिला ने मां को बताया कि उसे अगवा कर प्रताड़ित किया जा रहा है तथा देह व्यापार के धंधे में उतरने का दबाव बनाया जा रहा है. महिला के पति ने बोकारो एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में उन्होंने चास पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए हैं.

देह व्यापार में उतरने का बनाया जा रहा दबाव

महिला के पति ने पत्नी के गायब होने के बाद चास थाने में 1 नवंबर को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. बावजूद इसके पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. पति लगातार थाने का चक्कर लगा रहा है. वह अपने स्तर से भी पत्नी की लगातार तलाश कर रहा है. एसपी को दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि अरबाज मियां नामक एक व्यक्ति गिरोह चलाता है. वह भोली-भाली लड़कियों व महिलाओं को सोशल साइट के जरिए झूठे प्रेम जाल में फंसा कर दुष्कर्म करने के बाद जिस्मफरोशी के बाजार में बेच डालता है. उन्होंने अरबाज मियां पर पत्नी को अगवा कर अनजान जगह में एक बंद कमरे में बंदकर लगातार दुष्कर्म का आरोप लगाया है. उनका ये आरोप भी है कि दुष्कर्म के बाद वह उनकी पत्नी को जिस्मफरोशी के लिए बेचने की तैयारी में जुटा है. महिला के इंकार करने पर आरोपी मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना दिया करता है.

अरबाज मियां पर अगवा कर लगातार दुष्कर्म करने का आरोप

उन्होंने एसपी से पत्नी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है. उन्होंने आशंका जाहिर की है कि आरोपी उनकी पत्नी को जिस्मफरोशी के लिए बेच देगा या फिर हत्या कर देगा. एसपी के आदेश पर 15 दिसंबर को अरबाज मियां के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म व जिस्मफरोशी की प्राथमिकी दर्ज की गई. दर्ज आवेदन के आधार पर पुलिस ने तहकीकात तेज कर दी है. यह भी पढ़ें : जिले">https://lagatar.in/inauguration-of-12-paddy-packs-in-the-district-procurement-of-paddy-started/">जिले

में 12 धान पैक्सों का उद्घाटन, धान की खरीदारी शुरू [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp