Latehar : बरवाडीह में रेल कर्मी से लूटपाट एवं मारपीट करने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बरवाडीह सर्किल इंस्पेक्टर अनिल उरांव व थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह बरवाडीह थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीते साल दो सितंबर की रात्रि को सहायक लोको पायलट रविंद्र कुमार के साथ अज्ञात अपराधियों ने मारपीट व लूटपाट की थी. रात्रि तकरीबन 11:30 बजे वे अपने आवास से रेलवे क्षेत्र में ड्यूटी के लिए जा रहे थे. रविंद्र कुमार ने तीन सितंबर को बरवाडीह थाना में थाना कांड संख्या 80/22 दर्ज कराया गया था. अपराधियों ने उनके पास से नगदी, मोबाइल और रेलवे के कई कागजात लूट लिये थे.
मामला दर्ज होने के बाद अनुसंधान व छापामारी की जा रही थी. इसी बीच एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पलामू के शाहपुर से एक आरोपी नितांत गुप्ता को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से सहायक लोको पायलट से लूटी गई मोबाइल बरामद की गई. नितांत ने बताया कि इस घटना में शामिल दो अन्य आरोपी राहुल कुमार व मनीष भुइयां एक गोलीकांड में जेल में बंद है. तीनो आरोपी सेमरताड़, शाहपुर, पलामू के निवासी हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि इससे पूर्व भी तीनों आरोपी लूटपाट के आरोप में कई बार जेल जा चुके हैं.
इसे भी पढ़ें : लालू परिवार पर ED-CBI की रेड पर नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, कहा-हम दोबारा साथ आये तो फिर जांच होने लगी
[wpse_comments_template]